तलाक के बाद बॉयफ्रेंड से गुपचुप की सगाई, कब दूसरी शादी करेगी राजघराने की एक्ट्रेस? बोली- मैं खुश...

19 May 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने हीरामंडी में 'बिब्बोजान' बनकर हर किसी का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस की अदाएं और उनके डांस के फैंस दीवाने हो गए.

कब शादी करेगी एक्ट्रेस?

अदिति की 'गजगामिनी' चाल की भी खूब चर्चा हो रही है. एक्ट्रेस इन दिनों फैंस से मिल रहे प्यार को खूब एन्जॉय कर रही हैं.

लेकिन प्रोफेशनल लाइफ के साथ अदिति अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस मंगेतर सिद्धार्थ से कब शादी रचाएंगी ये हर कोई जानना चाहता है. 

Times Now को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में अदिति ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में हुए बदलाव पर बात की.

एक्ट्रेस से इस दौरान पूछा गया कि वो सिद्धार्थ से कब शादी करेंगी? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने शरमाते हुए कहा- शादी का जब सही वक्त होगा तब होगी और आपको पता चल जाएगा. 

अदिति ने अपने मंगेतर की तारीफों के पुल भी बांधे. उन्होंने कहा- सिद्धार्त एक बहुत बहुत स्पेशल आर्टिस्ट हैं. वो एक शानदार इंसान भी हैं. 

वो हर चीज दिल से करते हैं. वो एक सच्चे सिनेमा बॉय हैं. मेरा मतलब है कि वो खाते, पीते, जागते सिर्फ सिनेमा की दुनिया में ही रहते हैं. इसके साथ वो काफी फन लविंग भी है और बहुत एंटरटेनिंग भी हैं.

बता दें कि कुछ समय पहले अदिति ने सिद्धार्थ से गुपचुप सगाई की थी. इसपर एक्ट्रेस बोलीं- सभी लोग सबकुछ जानते हैं. मैं बहुत ज्यादा खुश थी और ये ऐसा वक्त था जब पूरा परिवार एक साथ था. वो बहुत स्पेशल टाइम था.

बता दें कि अदिति राव हैदरी राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. उनका जन्म हैदराबाद के शाही खानदान में हुआ था.

एक्ट्रेस के परदादा अकबर हैदरी साल 1869 से 1941 तक तत्कालीन स्थापित हैदराबाद राज्य के प्रधानमंत्री थे. एक्ट्रेस के नाना रामेश्वर राव भी वानापथी के राजा थे. 

सिद्धार्थ और अदिति की पहली शादी टूट चुकी है. एक्ट्रेस की पहली शादी एक्टर सत्यदीप मिश्रा से हुई थी, लेकिन फिर तलाक हो गया था. 

सिद्धार्थ का भी पहली पत्नी से रिश्ता टूट चुका है. दोनों अब एक दूसरे संग घर बसाने वाले हैं.