जब 21 साल छोटी माधुरी संग किसिंग सीन में बहका एक्टर, खूब रोईं, इंटीमेसी देख चौंक थे पिता

3 July 2025

Credit: IMDb

1988 में आई फिल्म दयावान में माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना लीड रोल में थे. दोनों के बीच इंटीमेट सीन्स भी देखने को मिले थे.

माधुरी-विनोद की कमिस्ट्री

उस दौर में ये फिल्म काफी बोल्ड मानी गई थी. गौर करने वाली बात ये भी थी कि माधुरी और विनोद खन्ना के बीच 21 साल का फासला था.

दोनों के बीच किसिंग सीन्स भी फिल्माया गया था. तब माधुरी बस 21 साल की थीं. वहीं विनोद खन्ना 42 साल के थे.

पर्दे पर उनकी केमिस्ट्री हिट रही. उस वक्त माधुरी इंडस्ट्री में नई थीं. वहीं विनोद खन्ना अपनी पहचान बना चुके थे. वो सुपरस्टार थे.

अटकलें थीं कि इंटीमेट सीन्स की शूटिंग के दौरान विनाद खन्ना बहक गए थे. जिसकी वजह से माधुरी दीक्षित असहज महसूस करने लगी थीं.

Bollywood Shadis की रिपोर्ट के मुताबिक, किसिंग सीन में कट कहने के बाद भी विनोद खन्ना रुके नहीं थे. ये हरकत देख माधुरी रोने लगी थीं. फिर एक्टर ने उनसे माफी मांगी थी.

उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर फिरोज खान से इसकी शिकायत भी की थी. सुनने में ये भी आया था कि विनोद खन्ना के पिता बेटे के रोमांटिक सीन्स देख हैरान हो गए थे.

विनोद खन्ना के पिता वैसे तो फिल्म प्रीमियर अटेंड नहीं करते थे. जब उन्होंने मूवी को पहली बार देखा तो बेटे का किसिंग सीन देख शॉक्ड हो गए थे.

इस फिल्म के गाने सुपरहिट हुए थे. गाना 'आज फिर तुमपे प्यार आया है' रोमांटिक सॉन्ग पसंद करने वालों के बीच आज भी फेमस है.