अवॉर्ड खरीदते हैं शाहरुख खान? जब विद्या ने किया सवाल, मिला जवाब

28 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग हैं. उनकी फिल्म 'जवान' का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. इस बीच उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें अवॉर्ड्स को लेकर बात हो रही है.

विद्या का शाहरुख से सवाल

ये वीडियो साल 2013 के IIFA अवॉर्ड शो का है, जिसमें एक्ट्रेस विद्या बालन, शाहरुख से सवाल कर रही हैं. यहां उनके साथ शाहिद कपूर भी मौजूद हैं.

वीडियो में शाहरुख और शाहिद को होस्ट के रूप में देखा जा सकता है. किंग खान ऑडियंस से विद्या बालन को उठाते हैं और उनसे पूछते हैं, 'आपके पास कितने अवॉर्ड हैं?'

जवाब में विद्या हंसते हुए कहती हैं- 47. इसके बाद शाहिद, शाहरुख से पूछते हैं कि उनके पास कितने अवॉर्ड हैं. सुपरस्टार जवाब देते हैं, 'मैं अपने अवॉर्ड गिनता तो नहीं हूं. मेरे पास 155 अवॉर्ड हैं.'

इस बीच विद्या बालन, शाहरुख खान से पूछती हैं, 'उनमें से कितने आपने खरीदे थे?' इसपर शाहरुख चुप हो जाते हैं. फिर कहते हैं, 'थोड़े बहुत, 150.' ये सुनकर शाहिद कपूर शॉक रह जाते हैं.

वैसे ये सारी बातचीत मजाक में की गई थी. शाहरुख खान के जवाब ने सभी को हंसा दिया था. किंग खान अक्सर ही अपने मजाकिया जवाबों से लोगों का दिल खुश करते हैं.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो शाहरुख जल्द 'जवान' में नजर आने वाले हैं, इसमें उनके साथ नयनतारा, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति जैसे बढ़िया स्टार्स ने काम किया है. 7 सितंबर को फिल्म रिलीज होगी.

विद्या बालन की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'नीयत' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की थी. 4 सालों में ये उनकी पहली फिल्म थी, जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हालांकि इसने खास कमाई नहीं की.