PC: Instagram

TV की बहुओं ने छोड़ा रोना-धोना, सांप-बिच्छू से खेला, मगरमच्छ उठाया, बनीं डेयरडेविल

26 April, 2023

खतरों से खेलीं ये हसीनाएं

TV की बहुओं के बिना कोई भी शो अधूरा होता है. यही वजह है कि स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी हर साल टीवी की बहुएं रंग जमाती हैं. 

Pic Credit: Getty Images

सीरियल में सीधी-सादी संस्कारी बहुओं का किरदार निभाने वाली कई एक्ट्रेसेस खतरों के खिलाड़ी शो में अपना डेयरडेविल रूप दिखा चुकी हैं. 

Pic Credit: Getty Images

इन बहुंओं ने खतरे से खेलकर हर किसी के होश उड़ा दिए. कोई मगरमच्छ से भिड़ गई तो किसी ने आग की लपटों के बीच स्टंट कर वाहवाही लूट ली. 

Pic Credit: Getty Images

रुबीना दिलैक ने अपने स्वैग और स्टाइल स्टेटमेंट से खतरों के खिलाड़ी में भी ग्लैमर का तड़का लगा दिया था. रुबीना ने हर स्टंट को शानदार तरीके से परफॉर्म करके फैंस का दिल जीता था. 

Pic Credit: Getty Images

दिव्यांका त्रिपाठी की तारीफ में जितना भी कहें कम है. दिव्यांका शो के पहले ही एपिसोड में मगरमच्छ से भिड़ गई थीं. पूरे सीजन उन्होंने हर टास्क में अपनी परफॉर्मेंस से इंप्रेस किया. 

Pic Credit: Getty Images

दिव्यांका को रोहित शेट्टी ने पहले ही एपिसोड में फाइनलिस्ट बता दिया था और वो 11वें सीजन की फर्स्ट रनर भी रही थीं. 
 

Pic Credit: Getty Images

मासूम और सहमी कनिका मान ने जब खतरों के खिलाड़ी में एंट्री की थी तो लोगों को लगा था वो ज्यादा नहीं टिक पाएंगी. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन उन्होंने अपने जज्बे और टैलेंट से लोगों को ये कहने पर मजबूर कर दिया था कि 'छोरियां छोरों से कम हैं के'?

Pic Credit: Getty Images

टीवी की क्वीन श्वेता तिवारी ने भी खतरों के खिलाड़ी में धमाल मचा दिया था. श्वेता की परफॉर्मेंस देख लोगों के पसीने छूट जाते थे. 

Pic Credit: Getty Images

कोमल-नाजुक सी दिखने वाली एक्ट्रेस सृति झा शो में हंसते हुए खतरों से खेल जाती थीं. आग की लपटों के बीच स्टंट करके उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया था. 

Pic Credit: Getty Images

हर साल की तरह इस साल भी टीवी की कई पॉपुलर बहुएं शो में ग्लैमर के साथ अपना डेयरडेविल रूप दिखाने को तैयार हैं. 

Pic Credit: Getty Images