sushmita sen 1ITG 1740458031765

गलत इंसान से शादी करने वाली थीं सुष्मिता, Ex से किया किनारा, बोलीं- किसी और का...

AT SVG latest 1

9 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

sushmita senITG 1744197977832

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन फिल्मों में अपने काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी जानी जाती हैं. सुष्मिता का नाम कई लोगों से जुड़ चुका है.

सुष्मिता ने कही थी ये बात

Priyanka Chopra Salman Khan Sushmita Sen celebs who called off fans for iappropriate behaviour 1ITG 1744196986752

सुष्मिता सेन हमेशा से अपने एक्स बॉयफ्रेंड्स के बारे में खुलकर बात करती आ रही हैं. उन्होंने कभी भी किसी की बुराई नहीं की और न ही किसी को बुरा कहा.

salman khan sushmita senITG 1744196988337

सालों पहले सुष्मिता ने ये जरूर बताया था कि वो गलत शख्स से शादी करने वाली थीं. लेकिन वक्त पर उन्हें अपनी गलती समझ आ गई और उन्होंने रिश्ते को खत्म कर दिया.

sushmita sen pankaj tripathiITG 1744196985254

सिमी ग्रेवाल के शो पर सुष्मिता सेन अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा था, 'जितने रिश्तों में आप रहोगे, उतना रिश्तों में आप बढ़ोगे भी. मैंने कई बार प्यार किया और खोया है.'

sushmita sen salman khan 2ITG 1744196991295

सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि उन्होंने कई बढ़िया मर्दों को डेट किया है, जो उनके लिए गलत थे. ऐसे में एक्ट्रेस उन रिश्तों से बाहर निकल गई थीं.

sushmita se 4ITG 1744196997713

उन्होंने कहा था, 'लेकिन कभी कभी चीजें गलत हुई हैं, जिनकी वजह से मुझे समझ आया है कि ये गलत है और ये काम नहीं करेगा. और तब मैंने आत्म सम्मान के साथ मैंने उस रिश्ते को छोड़ दिया है.'

sushmita sen and rohman shawl 4ITG 1742530133802

कुछ साल पहले तक सुष्मिता अपने से 15 साल छोटे मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं. दोनों का ब्रेकअप 2021 में हो गया था. लेकिन उनकी दोस्ती आज भी कायम है.