9 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन फिल्मों में अपने काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी जानी जाती हैं. सुष्मिता का नाम कई लोगों से जुड़ चुका है.
सुष्मिता सेन हमेशा से अपने एक्स बॉयफ्रेंड्स के बारे में खुलकर बात करती आ रही हैं. उन्होंने कभी भी किसी की बुराई नहीं की और न ही किसी को बुरा कहा.
सालों पहले सुष्मिता ने ये जरूर बताया था कि वो गलत शख्स से शादी करने वाली थीं. लेकिन वक्त पर उन्हें अपनी गलती समझ आ गई और उन्होंने रिश्ते को खत्म कर दिया.
सिमी ग्रेवाल के शो पर सुष्मिता सेन अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा था, 'जितने रिश्तों में आप रहोगे, उतना रिश्तों में आप बढ़ोगे भी. मैंने कई बार प्यार किया और खोया है.'
सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि उन्होंने कई बढ़िया मर्दों को डेट किया है, जो उनके लिए गलत थे. ऐसे में एक्ट्रेस उन रिश्तों से बाहर निकल गई थीं.
उन्होंने कहा था, 'लेकिन कभी कभी चीजें गलत हुई हैं, जिनकी वजह से मुझे समझ आया है कि ये गलत है और ये काम नहीं करेगा. और तब मैंने आत्म सम्मान के साथ मैंने उस रिश्ते को छोड़ दिया है.'
कुछ साल पहले तक सुष्मिता अपने से 15 साल छोटे मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं. दोनों का ब्रेकअप 2021 में हो गया था. लेकिन उनकी दोस्ती आज भी कायम है.