बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फैंस के भले ही फेवरेट हैं लेकिन अपने को-स्टार्स के साथ उनकी अनबन भी रह चुकी हैं. ऐसे ही एक को-स्टार सनी देओल भी रहे हैं.
सनी ने शाहरुख संग फिल्म 'डर' में काम किया था. फिल्म में सनी हीरो थे, लेकिन शाहरुख के विलेन वाले किरदार को ज्यादा पसंद किया गया था.
'डर' के मेकर्स ने शाहरुख के किरदार को ज्यादा ग्लोरफाई करके दिखाया था. ऐसे में सनी का किरदार साइडलाइन हो गया था. बताया जाता है कि एक्टर इस बात से काफी नाराज थे.
सनी देओल ने इस बात की नाराजगी डायरेक्टर यश चोपड़ा से जाहिर की थी. सनी ने कहा था कि मेकर्स के हाथों धोखा मिला है. इसकी वजह से देओल ने मेकर्स समेत शाहरुख खान से 16 सालों तक बात नहीं की थी.
एक इंटरव्यू में सनी देओल ने इस बारे में कहा था, 'फिल्म से मेरी सिर्फ एक शिकायत थी कि मुझे नहीं पता था कि वो विलेन को इतना ग्लोरफाई करके दिखाएंगे. मैं दिल खोलकर किसी भी फिल्म में काम करता हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं विश्वास के साथ काम करता हूं. दुर्भाग्य से मेरे साथ के एक्टर्स और स्टार्स ऐसे नहीं हैं. शायद इसी तरह वो स्टारडम पाना चाहते हैं.'
सनी देओल ने ये भी कहा था कि, 'मैं कभी यश चोपड़ा के साथ काम नहीं करूंगा. वो अपने बात के पक्के नहीं हैं. उनके साथ मेरी अच्छी यादें नहीं हैं. उन्होंने मेरे साथ विश्वासघात किया है.'
शाहरुख से 16 सालों तक बात ना करने की बात पर सनी देओल ने कहा था, 'ऐसा नहीं है कि मैं बात नहीं की. मैंने बस दूरी बना ली थी. मैं वैसे भी लोगों से ज्यादा नहीं मिलता. तो हम मिले ही नहीं. तो बात करने की बात ही नहीं है.'
अब सनी देओल फिल्म 'गदर 2' के साथ बड़े पर्दे पर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा होंगे. 11 अगस्त को सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज होगी.