सनी देओल के अफेयर्स की चर्चा, पत्नी पर हुआ असर? बोले- सहना पड़ता है सब

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

5 Sept 2023

सनी देओल एक समय बॉलीवुड के हार्टथ्रोब थे. उनका नाम कई हीरोइनों संग जुड़ा. इनमें डिंपल कपाड़िया, अमृता सिंह, मीनाक्षी शेषाद्रि, रवीना टंडन शामिल हैं.

जब अफेयर की खबरों पर बोले सनी

लेकिन एक्टर का दिल पूजा देओल ले गईं. 1984 में उनकी शादी हुई. तब सनी का करियर शुरू ही हुआ था. उनकी पहली फिल्म रिलीज ही हुई थी.

उस दौरान शादीशुदा सनी के अफेयर की खबरें बॉलीवुड में छाई रहती थीं. एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने अफेयर की खबरों और पत्नी पूजा देओल पर इसके असर पर बात की थी.

ITMB को दिए इंटरव्यू में सनी ने कहा था कि ये सब चीजें होती रहती हैं. ये हमारे काम का हिस्सा है. 

एक्टर से पूछा गया था उनके अफेयर की ये खबरें पत्नी पूजा तक भी पहुंचती हैं? जवाब में सनी ने कहा था- मुझे नहीं पता उनतक ये बातें पहुंचती हैं या नहीं. ऐसा कुछ भी नहीं है.

अमृता संग अफेयर की अटकलों पर सनी ने कहा था- फिल्म लाइन जॉइन करने से पहले देखा है मैंने कि लोग क्या लिखते हैं. तो ये सब सहना पड़ता है.

''गुस्सा आता है कभी कभी जब वो कुछ ज्यादा ही अपडेट लिख देते हैं. ऐसे केस में, अगर आप उससे मिले तो उसको पकड़कर मार देना. और क्या कर सकते हैं?''

सनी देओल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, उनका और पूजा का साथ आज भी बना हुआ है. दोनों की जोड़ी फैंस के बीच हिट है.

इस शादी के उनके दो बेटे हैं. बेटे करण की शादी में सालों बाद सनी-पूजा साथ दिखे थे. उनकी फोटोज खूब वायरल हुई थीं.