जब एक फ्रेम में दिखे सनी देओल-हेमा मालिनी, धर्मेंद्र संग दिए पोज, रेयर फोटो वायरल

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

30 जून 2023

धर्मेंद्र और उनके दोनों परिवारों के बीच सालों से दूरियां बनी हुई हैं. ये बात जगजाहिर है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं सनी-बॉबी का कभी हेमा मालिनी से सामना ना हुआ हो.

हेमा संग दिखे सनी देओल

हेमा मालिनी के फैनक्लब पर एक्ट्रेस की एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें वे और सनी देओल साथ में खड़े नजर आ रहे हैं.

इस रेयर फोटो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. सालों पुरानी इस फोटो में सनी-हेमा एक फ्रेम में दिखते हैं.

ब्लू टी-शर्ट में सनी कैमरा को पोज दे रहे हैं. उनके बगल में हेमा खड़ी हैं. साथ में धर्मेंद्र खिलखिलाकर हंस रहे हैं. उनके साथ कोई लेडी भी है.

दूसरी एक फोटो में धर्मेंद्र-हेमा मालिनी के साथ सनी देओल कैमरा को पोज दे रहे हैं. इन दोनों फोटोज को देख फैंस को खुश होने का मौका मिल गया है.

कमेंट सेक्शन में लोगों का कहना है दोनों परिवारों में दूरी है. लेकिन सनी के हेमा मालिनी की फैमिली संग अच्छे रिश्ते हैं.

हेमा ने अपनी बायोग्राफी बियोंड द ड्रीम गर्ल में सनी देओल संग अपने रिश्ते पर बात की थी. उन्होंने बताया था जब भी जरूरत होती है सनी हमेशा साथ होते हैं. 

किताब के अनुसार, 2015 में जब हेमा का कार एक्सीडेंट हुआ था, तब सनी सबसे पहले एक्ट्रेस को देखने पहुंचे थे. वो सब चीजों का ख्याल रखते हैं.

दोनों परिवारों के बीच रिश्ते अच्छे हैं. लेकिन वो दूरी बनाकर चलते हैं. तभी तो करण देओल की शादी में ना हेमा पहुंचीं और ना ही उनकी बेटियां.

शादी के बाद ईशा देओल ने करण को इंस्टाग्राम पर बधाई दी थी. करण ने भी जवाब में बुआ को शुक्रिया कहा था.