जब धर्मेंद्र को धोखे में रखकर शूट कराया 'रेप सीन', जानकर सनी देओल को आया गुस्सा, फ‍िर...

26 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड हीमैन धर्मेंद्र की जिंदगी से जुड़े कई किस्से ऐसे हैं, जिनकी अक्सर चर्चा होती रहती है. आज धर्मेंद्र से जुड़े उस किस्से पर बात करते हैं, जब डायरेक्टर ने उनके साथ धोखा किया था. 

जब धर्मेंद्र के साथ हुआ धोखा

ये बात ‘आज का गुंडा’ फिल्म से जुड़ी हुई है. इस फिल्म के डायरेक्टर बी-ग्रेड फिल्म बनाने वाले कांति शाह थे. 

कांति शाह ने धोखे से धर्मेंद्र पर एक सीन फिल्माया, जिसके बाद सनी देओल गुस्सा हो गए थे.  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांति शाह ने फिल्म में धर्मेंद्र को घुड़सवारी की नकल करने को कहा था.  

इसके बाद डायरेक्टर ने बॉडी डबल की मदद से एक रेप सीन फिल्माया, जिसके साथ उन्होंने धर्मेंद्र के घुड़सवारी वाले सीन को सुपर इंपोज कर दिया था. 

फिल्म के इस सीन को देखकर ऐसा लगा कि धर्मेंद्र रेप कर रहे हैं. ये बात जब सनी देओल तक पहुंची, तो वो बेहद गुस्से में आ गए.

सनी देओल को पसंद नहीं आया कि डायरेक्टर ने उनके पिता धर्मेंद्र के साथ धोखा करके ऐसा सीन शूट किया है. इसलिए उन्होंने कांति शाह को अपने ऑफिस बुलाया. 

कहा जाता है कि सनी इतने गुस्से में थे कि उन्होंने कांति शाह की पिटाई भी कर दी थी. इस बात का खुलासा मिड डे के एंटरटेनमेंट हेड मंयक शेखर ने अपने ब्लॉग में भी किया है. 

सनी देओल उन स्टार्स में जो हमेशा ही कम बात करते दिखते हैं, लेकिन जब बात फैमिली पर आए, तो वो चुप नहीं रहते.