जब धोनी संग अफेयर को एक्ट्रेस ने बताया 'दाग', कहा था- मेरे बच्चे सुनेंगे तो पूछेंगे

10 MAY 2025

Credit: Instagram

एक वक्त था जब साउथ इंडियन एक्ट्रेस राय लक्ष्मी और महेंद्र सिंह धोनी का नाम जुड़ रहा था. दोनों के अफेयर में होने की अटकलें थीं.

धोनी संग रिश्ते में थीं लक्ष्मी?

2008 में आईपीएल के शुरुआती दिनों में उनके अफेयर की खबरें सुनने को मिलती थीं. दोनों को अक्सर पार्टीज में साथ देखा जाता था.

धोनी ने लक्ष्मी की बर्थडे पार्टी भी अटेंड की थी. हालांकि उन्होंने कभी अपने अफेयर को कंफर्म नहीं किया था. लेकिन उनकी पब्लिक अपीयरेंस काफी कुछ कह जाती थी.

साल 2014 में राय लक्ष्मी ने जी न्यूज को दिए इंटरव्यू में धोनी संग अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने इसे एक धब्बा या दाग का टर्म दिया था.

उन्होंने कहा था- मुझे ऐसा लगने लगा था कि मेरा धोनी संग रिश्ता एक दाग या धब्बे की तरह है. जो कि लंबे वक्त तक नहीं हटेगा.

मुझे हैरानी होती है ये देखकर कि लोग आज भी इस बारे में बात करते हैं. हर समय टीवी चैनल धोनी के अतीत को खोज लाते हैं.

वो हमारे रिश्ते को बीच में लाते हैं. मुझे लगता है मेरे भविष्य में बच्चे होंगे, टीवी पर ये कहानी देखेंगे और मुझसे इसके बारे में पूछेंगे.

राय लक्ष्मी ने बताया कि धोनी संग वो आपसी सहमति से अलग हुई थीं. उनका रिश्ता अच्छे नोट पर खत्म हुआ था.

वो भी इस रिश्ते से मूव ऑन हुईं. अपने करियर पर फोकस किया. उन्होंने कहा- मैं धोनी को अच्छे से जानती हूं. पता नहीं मैं इसे रिलेशनशिप कह सकती हूं या नहीं.

क्योंकि ये चला नहीं था. हम आज भी एक दूसरे की इज्जत करते हैं. उन्होंने मूव ऑन किया और शादी की. कहानी यहीं पर खत्म.