फोटो: इंस्टाग्राम
हमेशा से ही बॉलीवुड और क्रिकेट का खास कनेक्शन रहा है. कई एक्ट्रेस ने क्रिकेटर्स संग शादी रचाई, तो कुछ प्रेम कहानियां सिर्फ किस्से बनकर रह गई हैं.
सौरभ-नगमा के अफयेर के चर्चे
इन्हीं चंद कहानियों में एक एक्ट्रेस नगमा और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के अफेयर का किस्सा भी है. एक समय था जब हर ओर गांगुली और नगमा के अफेयर के चर्चे थे.
कहा जाता है कि शादीशुदा सौरव गांगुली, नगमा को अपना दिल दे बैठे थे. दिन-ब-दिन दोनों का प्यार परवान भी चढ़ रहा था.
धीरे-धीरे नगमा संग अफेयर की खबरों का असर गांगुली की फैमिली पर होने लगा. गांगुली की पत्नी डोना काफी परेशान हो गई थीं.
नगमा-गांगुली की नजदीकियों से डोना इतना परेशान हुईं कि उन्होंने तलाक लेने का फैसला कर लिया था. जब उनसे इस पर बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने इसे अफवाह बताया.
शादीशुदा लाइफ को फिर से संवारने के लिए गांगुली ने नगमा से दूरी बना ली और दोनों की लव स्टोरी का एंड हो गया. नगमा, सौरव गांगुली या फिर डोना ने खुलकर कभी इस पर कुछ नहीं कहा.
एक इंटरव्यू के दौरान नगमा ने क्रिकेटर का नाम लिए बिना जिंदगी का एक किस्सा शेयर किया था, जिसे वो कभी नहीं भूल पाईं. एक्ट्रेस ने कहा- लाखों में एक शख्स खास बन जाता है.
'हमारी इंडस्ट्री हमें कई तरह के लोगों से मिलने का मंच देती है. अलग-अलग क्षेत्रों के लोग मिलते हैं, एक-दूसरे को पसंद करते हैं. पर लोग इसे कुछ और समझ बैठते हैं.'
'दुनिया दो पॉपुलर लोगों को साथ नहीं देखना चाहती. चीजें खराब होने लगती है, जिस वजह से आप उन्हें जाने देते हैं.'
नगमा ने 1990 में सलमान खान की मूवी 'बागी: ए रिबैल फॉर लव' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'यलगार' और 'बेवफा से वफा' जैसी फिल्में की.
एक्ट्रेस हिंदी फिल्मों के अलावा भोजपुरी, तमिल और बंगाली मूवीज में भी अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं.