जब ऐश्वर्या राय के पर्पल Lips देखकर सोनम को लगी मिर्च, बताया था पब्ल‍िसिटी स्टंट

16 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडियन ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन अपने ग्लैम लुक से खूब जलवे बिखेरती हैं. ऐश्वर्या के कान्स लुक का फैंस बेताबी से इंतजार करते हैं.

सोनम ने ऐश्वर्या पर कसा था तंज?

लेकिन साल 2016 में जब ऐश्वर्या राय पर्पल लिपस्टिक लगाकर रेड कारपेट पर उतरीं तो हर कोई दंग रह गया. एक्ट्रेस की लिपस्टिक पर बड़ी बहस छिड़ गई.

कईयों ने ऐश्वर्या की पर्पल लिपस्टिक को न्यू ट्रेंड बताया तो कईयों ने इसे फैशन डिजास्टर कहा था. 

लिपस्टिक पर हुई ट्रोलिंग पर ऐश्वर्या ने कहा था कि पर्पल लिपस्टिक लगाने का कॉल उनके कॉस्मेटिक ब्रांड ने लिया था.  

लेकिन ऐश्वर्या के लिप शेड पर बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर की कुछ अलग ही राय थी. सोनम का कहना था कि ऐश्वर्या ने पब्लिसिटी के लिए जानकर पर्पल लिपस्टिक लगाई थी. 

सोनम ने कहा था- फैशन और मेकअप के पीछे आइडिया यही होता है कि लोग उसके बारे में चर्चा करें. मुझे लगता है कि वो ( ऐश्वर्या) भी यही चाहती थीं कि लोग उनके बारे में बात करें. 

'अपने लिप शेड के जरिए वो जो अचीव करना चाहती थीं, वो उन्होंने किया. मेरा मानना है कि ये अच्छी बात है.'

कान्स में पर्पल लिपस्टिक लगाने पर ऐश्वर्या का मजाक उड़ा था. इसपर सोनम ने कहा कि ऐश्वर्या को जो अटेंशन मिली, उससे उन्हें खुश होना चाहिए. 

सोनम को जब पता चला कि ऐश्वर्या ने पर्पल लिपस्टिक लगाने को कॉस्मेटिक ब्रांड का फैसला बताया है, तो इसपर भी एक्ट्रेस चुप नहीं रहीं.

सोनम ने ऐश्वर्या पर तंज कसते हुए कहा था- मुझे नहीं लगता कि वो उस दिन L’Oreal के लिए वॉक कर रही थीं.

'मुझे लगता है कि उन्होंने जानकर वो शेड लगाया, वो उस समय ट्रेंड कर रही थीं.'

हालांकि, सोनम ने ऐश्वर्या के लिप शेड तारीफ भी की. उन्होंने ये भी कहा था कि एक्ट्रेस ने काफी ग्रेस के साथ पर्पल लिप शेड को कैरी किया.