कितने बच्चे चाहिए? जब शोएब की पत्नी सना से हुआ सवाल, बोलीं- बच्चा एक ही अच्छा

24 JAN 2024

Credit: Instagram

क्रिकेटर शोएब मलिक और सना जावेद की शादी लाइमलाइट में है. शोएब को तीसरी बार निकाह रचाने पर ट्रोल भी किया जा रहा है.

सना को कितने बच्चे चाहिए?

शोएब-सना की जोड़ी को लोगों का जितना प्यार मिल रहा है, उतनी ही आलोचनाएं भी दोनों सोशल मीडिया पर झेल रहे हैं.

शोएब मलिक से पहले सना की शादी पाकिस्तानी सिंगर-सॉन्गराइटर उमैर जसवाल संग हुई थी. लेकिन उनका ये रिश्ता टिका नहीं.

सना जावेद ने 2017 में 'गुड मॉर्निंग पाकिस्तान' को दिए इंटरव्यू में बताया था उन्हें कैसा पार्टनर और कितने बच्चे चाहिए.

अपने फ्यूचर हसबैंड की क्वॉलिटी बताते हुए सना ने कहा था- रिस्पेक्ट उसको सबकी करनी आनी चाहिए और दूसरा इनसिक्योर ना हो. ये सबसे ज्यादा जरूरी है.

उसका काम हो, करियर हो, पर्सनल कुछ हो, सक्सेस हो... बस जले ना. इसके बाद सना से बच्चों को लेकर सवाल पूछा गया.

कितने बच्चे करना चाहेंगी? इस सवाल पर सना ने कहा था- बच्चों का तो सोचा भी नहीं है. बच्चा एक ही अच्छा है.

फिलहाल सना पति शोएब संग मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. दोनों की वेडिंग फोटोज अभी तक वायरल हैं.