'कैंसर से मर गई...' जब अपनी मौत की खबर से हैरान हुई थीं शेफाली जरीवाला, ऐसा था रिएक्शन

28 June 2025

Credit: Shefali Jariwala

'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया.

जब उड़ी शेफाली की मौत की खबर

आज से करीब 10 महीने पहले वो पारस छाबड़ा के पाडकॉस्ट में नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने पारस से दिल खोलकर बात की और लाइफ से जुड़े कई किस्से सुनाए. 

एक्ट्रेस ने अपनी मौत की झूठी खबर का किस्सा भी सुनाया. शेफाली से पूछा गया कि उन्होंने अपने बारे में सबसे अजीब खबर क्या सुनी है. इस पर हंसते हुए उन्होंने कहा कि 'मेरी मौत की खबर फैलाई गई थी.'

शेफाली ने बताया था- उस समय सोशल मीडिया नहीं था. खबर आई की कैंसर से मेरी मौत हो गई. मैंने टैटू बनवाया था. इस वजह से मुझे कैंसर हो गया और मेरी मौत हो गई. 

'उस समय गजब की फैन फॉलोइंग हुआ करती थी. मेरे घर पर फोन बज रहे थे. न्यूज चैनल पर मेरी मौत की खबरें चल रही थीं. मैं तो ये सुनकर हैरान थी.'

शेफाली ने कहा कि 'जबकि मैंने टैटू बनवाया भी नहीं था. गाने के दौरान मेरे हाथ पर पेंटिंगकी गई. मौत की झूठी खबर ने ना सिर्फ शेफाली, बल्कि उनके चाहने वालों को भी परेशान कर दिया था.' 

शेफाली के जाने के बाद उनकी यादें रह गई हैं. उनके चाहने वाले आज भी यही दुआ कर रहे हैं कि काश ये झूठ हो.