जब फराह के पति से भिड़े शाहरुख, सालों पुरानी दोस्ती पर आई थी आंच, फिर...

19 April 2025

Credit: instagram

सुपरस्टार शाहरुख खान और कोरियोग्राफर फराह खान की दोस्ती इंडस्ट्री में सभी को पता है. दोनों ने साथ मिलकर कई बड़े प्रोजेक्ट्स किए हैं जिससे आज उनका नाम है.

शाहरुख और फराह की दोस्ती

फराह ने शाहरुख के साथ भले ही सिर्फ तीन फिल्में बनाई मगर वो सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हैं. दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर हमेशा जलवा बिखेरने का काम करती आई है.

लेकिन एक समय ऐसा भी था जब दोनों की दोस्ती में थोड़े समय के लिए दरार पैदा हो गई थी. शाहरुख ने एक पार्टी में फराह खान के पति और फिल्ममेकर शिरीष कुंदर पर हाथ उठाया था.

साल 2012 में दोनों एक्टर संजय दत्त की एक पार्टी में किसी बात को लेकर लड़ पड़े थे. शाहरुख और शिरीष की लड़ाई की खबरें उस टाइम पूरी मीडिया में छाई हुई थी. उनकी लड़ाई की खबर से फराह अपने पुराने दोस्त से खफा हो गई थीं.

लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ था. फराह खान ने एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख और शिरीष की लड़ाई पर कमेंट करते हुए थप्पड़ मारने वाली बात पर सफाई दी थी. उन्होंने बताया था कि एक्टर ने उनके पति को थप्पड़ नहीं मारा था.

फराह ने इंटरव्यू में कहा था, 'किसी ने थप्पड़ नहीं मारा था. शाहरुख ने मुझे बताया था कि उन्होंने शिरीष को पकड़ा था और कह रहे थे कि मैं खुश हूं कि शिरीष ने मुझे जवाब में नहीं मारा क्योंकि उन्होंने मेरी इज्जत रखी.'

फराह ने आगे इस लड़ाई पर एक उदाहरण देते हुए कहा था, 'ये ऐसा है कि जब दो लोग आपस में लड़ाई कर रहे हों, तो उनके मुंह पर एक पानी भरकर बाल्टी फेंककर मार दो.'