सानिया मिर्जा के एक्स हसबैंड शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया है.
नई दुल्हन संग शोएब मलिक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें शोएब पत्नी सना संग रोमांटिक होते हुए भी दिखाई दिए.
शोएब मलिक की तीसरी शादी के बीच अब सानिया और शोएब का एक इंडियन अवॉर्ड शो से पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान उनकी शादी पर चुटकी लेते हुए दिखाई दिए.
दरअसल, शादी के बाद सानिया एक्स हसबैंड शोएब संग एक अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल हुई थीं. जहां शाहरुख खान ने सानिया से पूछा था कि उन्हें शोएब में आखिर ऐसा क्या दिखा कि उन्होंने शादी कर ली?
शाहरुख ने आगे कहा था- खूबसूरत है, क्रिकेट भी ठीकठाक खेल लेता है, लेकिन पर्सनल बात क्या पसंद है? SRK के सवाल पर सानिया ने कहा था- मैंने तो बहुत कुछ देखा इनमें. बहुत शर्मीले हैं. आपको इन्हें बात करना सिखाना पड़ेगा.
सानिया के बाद शाहरुख ने शोएब मलिक से पूछा था- तुम्हें सानिया के बारे में क्या अच्छा लगा, जो तुम्हें उनसे मोहब्बत हो गई?
इसके जवाब में शोएब मलिक ने कहा था- सोचने का टाइम ही नहीं मिला. उससे पहले ही शादी हो गई.
शोएब के जवाब पर शाहरुख ने चुटकी लेते हुए कहा था- तुम इंडिया में हो अभी, तो गलती से भी पंगा नहीं लेना.
बता दें कि सानिया मिर्जा ने साल 2010 में शोएब मलिक संग शादी रचाई थी. दोनों की लव मैरिज हुई थी. सानिया और शोएब की शादी के चर्चे भारत से पाकिस्तानी तक हुए थे.
कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम इजहान है. लेकिन अफसोस 14 साल बाद दोनों का रिश्ता टूट गया है.