जब हुई थी धर्मेंद्र की बेटी की शादी, मेहमान बने थे शाहरुख- PM मोदी

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

24  जून 2023

18 जून को सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल और द्रिशा आचार्य ने शादी करके लाइफ का नया सफर शुरू किया. करण और द्रिशा के दिन को खास बनाने के लिए कई सेलेब्स ने इनके रिसेप्शन में शिरकत की. 

जब अहाना की शादी में पहुंचे पीएम मोदी

आमिर खान और सलमान खान की मौजूदगी में करण-द्रिशा के रिसेप्शन की रौनक बढ़ गई. हालांकि, वहां लोगों ने शाहरुख खान को मिस किया. 

शाहरुख भले ही करण और द्रिशा के रिसेप्शन में नहीं पहुंचे, लेकिन उन्हें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना देओल की शादी पर देखा गया था. 

करण और द्रिशा की वेडिंग के बीच अहाना की वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे हैं. अहाना की शादी 2014 में वैभव कॉन्टिनेंटल कैरियर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर वैभव वोहरा से हुई थी.

धर्मेंद्र-हेमा की छोटी बेटी की शादी में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और सोनम कपूर जैसे कई बड़े सितारे पहुंचे थे. इस दौरान वहां शाहरुख खान को भी स्पॉट किया गया. 

अहाना और वैभव के वेडिंग रिसेप्शन में शाहरुख खान ने ब्लैक कलर का सूट पहना था. अहाना-वैभव के रिसेप्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इनवाइट किया गया था.

पीएम मोदी अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर धर्मेंद्र की छोटी बेटी को आशीर्वाद देने उनके रिसेप्शन में पहुंचे.

अहाना-वैभव की वेडिंग में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स के बीच पीएम मोदी को देखकर सभी का मन खुश हो गया था. 

खुशनुमा लम्हे में हर किसी ने अपनी मौजूदगी से धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी की शादी को हमेशा के लिए यादगार बना दिया.