12 July 2024
Credit: Instagram
12 जुलाई 2024 का दिन अंबानी परिवार के लाडले बेटे अनंत अंबानी के लिए बेहद खास होने वाला है. शुक्रवार को अनंत लेडीलव राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेंगे.
देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां अनंत-राधिका की शादी की गवाह बनेंगी. जश्न में VVIP मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है.
अनंत-राधिका की शाही शादी देखने से पहले एक बार अंबानी परिवार के बड़े बेटे की बारात को याद कर लेते हैं.
अनंत से पहले मुकेश और नीता अंबानी ने धूमधाम और रस्मों के साथ आकाश अंबानी की श्लोका मेहता संग शादी कराई थी.
आकाश और श्लोका की शादी 9 मार्च 2019 में मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई थी. शादी में बॉलीवुड, खेल, बिजनेस, राजनीति के दिग्गज सितारों ने शिरकत की.
सोशल मीडिया दोनों की शादी के कई वीडियोज वायरल हुए थे. एक वीडियो में करण जौहर और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं.
आकाश और श्लोका की शादी में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी जमकर नाचे. प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या राय भी डांस करती नजर आईं.
शादी में रणबीर कपूर ने ढोल पर जमकर डांस किया. शाहरुख खान ने भी ढोल पर आकाश अंबानी, नीता अंबानी के साथ डांस किया.
बेटे की शादी में नीता अंबानी पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरती और क्लासी लगीं.
बड़े बेटे की शादी में पूरी अंबानी फैमिली ही पिंक कलर के कपड़ों में Twinning करती नजर आई.
भाई की शादी में ईशा अंबानी का एक्साइटमेंट काफी हाई लेवल पर था. उन्होंने शादी पर जमकर डांस भी किया.
आकाश-श्लोका की शादी में ईशा और आनंद पिरामल की ये अपने में बहुत कुछ बयां कर रही है.
आकाश अंबानी की शादी में मुकेश और नीता अंबानी, धीरूभाई अंबानी का आशीर्वाद लेना नहीं भूले. ये तस्वीर अपने आप में बड़ी कहानी कह रही है.
आकाश-श्वलोका को आशीर्वाद देने पहुंचे अनिल अंबानी और टीना अंबानी.
बड़े भाई की शादी में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की खुशी भी देखने लायक है.
अंबानी की पार्टी में क्रिकेटर युवराज सिंह भी अलग ही टशन में नजर आए थे.
अंबानी परिवार ने बड़े बेटे की शादी इतने धूमधाम से की, आज तक इनकी शादी के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
एक बार फिर फैन्स अनंत की शादी में बॉलीवुड सितारों को साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं.