'मार दो मुझे गोली...', जब शाहरुख को अंडरवर्ल्ड से मिली थी धमकी, नहीं झुका था 'जवान' 

फोटोज- इंस्टाग्राम

10 सितंबर 2023

शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके संजय गुप्ता ने हाल ही में शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म देखी और उसकी प्रशंसा की. 

SRK को मिली थी धमकी

संजय ने पुराने दिनों के किस्सों को भी याद किया और बताया कि शाहरुख हमेशा से ऐसे ही निडर रहे हैं. उन्होंने रिस्क लेने से कभी परहेज नहीं किया. 

संजय ने बताया कि जब अंडरवर्ल्ड के लोगों ने असली में शाहरुख को परेशान किया था तो वो बिल्कुल नहीं घबराए थे. वो बिल्कुल नहीं झुके थे. 

संजय ने ट्विटर पर लिखा- 90 के दशक में जब अंडरवर्ल्ड फिल्म स्टार्स को काफी परेशान किया करते थे. तब एकलौते शाहरुख खान ही थे, जो डटे रहे थे.

गोली मारनी है तो मार दो, पर मैं तुम्हारे लिए काम नहीं करूंगा. मैं पठान हूं. और वो आज भी वैसे ही हैं. 

अनुपमा चोपड़ा की बुक 'King of Bollywood: Shah Rukh Khan and the Seductive World of Indian Cinema’में भी इस बात कि जिक्र है. 

बुक के मुताबिक, शाहरुख को अबु सलेम का कॉल आया था. काफी बातचीत के बाद, एक्टर ने उन्हें मना कर दिया था. 

शाहरुख ने कहा था- मैं आपको नहीं बताता कि किसे शूट करना है तो आप भी मुझे मत बताइये कि मैं कौन सी फिल्म करूं. 

शाहरुख उन दिनों डुप्लीकेट फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. भारी टेंशन के बावजूद उन्होंने सेट पर किसी को इस बात की भनक नहीं लगने दी थी.