'धक्के खाकर नहीं, सलमान के घर का खाना खाकर सफल हुआ हूं', क्यों बोले शाहरुख खान?

26 जनवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं. उन्हें फिल्मों और उनके नम्र और फनी अंदाज के लिए जाना जाता है. आज भले ही शाहरुख सुपरस्टार हैं लेकिन उन्होंने भी कई मुश्किल दिन देखे हैं.

शाहरुख को सलमान का सपोर्ट

शाहरुख और सलमान खान की यारी सालों पुरानी है. दोनों को अक्सर मस्ती करते देखा जाता है. हाल ही में शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो सलमान को लेकर बात कर रहे थे.

वीडियो में शाहरुख अपनी सफलता का क्रेडिट सलमान खान और उनके परिवार को देते नजर आए थे. उनका कहना था कि एक्टर के घर का खाना खाकर वो सफल हुए हैं.

शाहरुख ने सलमान के लिए कहा था, 'वो मेरे बड़े भाई से बढ़कर हैं. उनके परिवार ने मेरा ख्याल रखा है. मैंने सिर्फ धक्के नहीं खाए हैं, इनके घर का खाना भी खाया है.'

उन्होंने आगे कहा था, 'सलीम अंकल ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैं कहूंगा कि क्योंकि मैंने उनके घर का खाना खाया है मैं सफल बना हूं और शाहरुख खान बना हूं.' 

सलमान खान ने शाहरुख खान को उनकी सराहना के लिए शुक्रिया कहा था. दोनों सुपरस्टार को साथ में फिल्म 'टाइगर 3' और 'पठान' में साल 2023 में देखा गया था. दर्शकों ने उन्हें पसंद भी किया.

सलमान खान जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'द बुल' में नजर आएंगे. इसमें वो पैरामिलिट्री अफसर का दमदार रोल निभाते दिखेंगे. ये मूवी 2025 में रिलीज होगी.