3 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम और ट्विटर 

जब शाहरुख खान की मन्नत में 'नहाने' घुसा फैन, किंग खान ने ऐसे संभाला

शाहरुख के घर घुसा जबरा फैन

शाहरुख खान के घर में दो अनजान लोगों के घुसपैठ करने की खबर ने सभी को चौंका दिया है. सुपरस्टार की सिक्योरिटी से हुई इस चूक के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं.

लेकिन ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान के घर कोई फैन या अनजान शख्स घुसा हो. ऐसा पहले भी हो चुका है.

ये बात कुछ साल पहले की है. शाहरुख खान ने खुद इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि कैसे उनके घर मन्नत में एक फैन घुस आया था.

शाहरुख खान बताते हैं कि उनके घर पार्टी चल रही थी. ऐसे में शख्स सिक्योरिटी से बचते-बचाते मन्नत के अंदर घुस गया.

शख्स ने शाहरुख खान के स्विमिंग पूल में डुबकी भी लगाई. जब इस बारे में शाहरुख की सिक्यॉरिटी को पता चला तो उन्होंने शख्स को बाहर निकाला. 

शाहरुख बताते हैं कि जब उन्हें इस अनोखे फैन की बारे में पता चला तो उन्होंने शख्स से मिलने की इच्छा जताई.

इसपर शख्स ने कहा कि उन्हें शाहरुख खान से मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं है. वो तो बस उस पूल में नहाना चाहता था, जिसमें किंग खान नहाते हैं.

शाहरुख खान के दुनियाभर में कई फैंस हैं. लाखों लोग रोज मन्नत के सामने अपने फेवरेट एक्टर के दीदार की चाह लिए आते हैं.

गुरुवार शाम मन्नत में घुसपैठ करने वाले दोनों लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घुसपैठ के समय शाहरुख अपने घर में नहीं थे.