9 March, 2023 Photos: Instagram

जब सतीश कौशिक ने घटाया था 23kg वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस, वायरल हुई थीं तस्वीरें

सतीश कौशक ने कहा अलविदा

सतीश कौशिक की दमदार पर्सनैलिटी थी. एक वक्त था जब एक्टर अपने बढ़े वजन से परेशान थे.

 61 साल में उनका ट्रांसफॉर्मेशन खूब वायरल हुआ था. बढ़े वजन की दिक्कतों को उन्होंने फिट होकर चुनौती दी.

सतीश कौशिक का ये मेजर ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान रह गया था. 25 किलो घटाकर उन्होंने सभी को चौंकाया था.

नए लुक में उनकी फोटो वायरल हुई थीं. सुनने में आया था घटे वजन की वजह से उन्हें एकसाथ 6 फिल्मों का ऑफर मिला था.

सतीश कौशिक ने कहा था वजन बढ़ने की वजह से वे ज्यादा चल नहीं पाते थे. अच्छी डाइट के जरिए उन्होंने वजन घटाया था.

अपनी डाइट प्लान का खुलासा करते हुए सतीश कौशिक ने कहा था- मैं रोजाना दो घंटे के लिए घूमता था. मैंने चीनी एकदम छोड़ दी थी.

एक्टर ने कहा था- वजन कम होने के बाद मुझे सबसे बड़ा रिवॉर्ड अपनी बेटी से मिला. जब मैं उसके साथ पार्क में दौड़ता हूं.

सतीश कौशिक वजन घटाने के बाद से अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखते थे. सतीश कौशक का जाना इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है.

अपने काम के जरिए सतीश कौशिश हमेशा याद किए जाएंगे. RIP सतीश कौशिक.