क्यों हुआ सानिया मिर्जा का तलाक? जब करण के शो पर बताया शादी का सीक्रेट

20 जनवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनके एक्स हसबैंड और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने तीसरी शादी रचा ली है. इससे हर तरफ हलचल मच गई है.

जब सानिया ने बताया सीक्रेट

सानिया ने देशभर से लड़कर शोएब मलिक से शादी की थी. इस शादी के चर्चे खूब हुए तो वहीं ये विवादों में भी रही थी. उन्हें अपनी शादी को लेकर जबरदस्त मीडिया ट्रायल का सामना भी करना पड़ा था.

साल 2010 में सानिया और शोएब ने हैदराबाद में ग्रैंड वेडिंग की थी. इसमें कई कई सितारों और VIP मेहमानों ने शिरकत की. 2017 में सानिया मिर्जा ने सफल शादी का सीक्रेट शेयर किया था.

करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' पर सानिया मिर्जा पहुंची थीं. यहां उन्होंने शोएब संग अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो बहुत खुश हैं.

सानिया मिर्जा ने इसी के साथ अपनी शादी की सफलता का सीक्रेट बताया था. उन्होंने कहा, 'हम एक दूसरे से बहुत दूर रहते हैं और यही हमारी शादी के चलने का सीक्रेट है.'

उस वक्त भी सानिया और शोएब के अलग होने और तलाक लेने की खबरें आई थीं. इसपर चुप्पी तोड़ते हुए सानिया मिर्जा ने कहा था, 'हम बहुत ट्रैवल करते हैं.'

उन्होंने आगे कहा था, 'मेरे पिता हमेशा मजाक करते हैं कि उनकी शादी 31 साल तक मेरी मां के साथ उनके टेनिस की वजह से चली है. वो कहते हैं कि हमारी शादी स्ट्रॉन्ग है क्योंकि हममें से कोई एक हमेशा ट्रैवल करते हैं.'

माना जा रहा है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच की ये दूरी ही उनके अलग होने का बड़ा कारण बनी है. दोनों अपनी जिंदगी और करियर में बिजी थे. उनका सक्सेस मंत्रा ही तलाक का कारण बन गया.

अंत में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक अलग हो ही गए. सालों से दोनों के अलग होने की खबर आ रही थी. लेकिन उन्होंने इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. अब शोएब की तीसरी शादी की तस्वीर ने सब साफ कर दिया है.

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का अपनी शादी से एक बेटा है, जिसका नाम इजहान है. दोनों बच्चे को पूरा वक्त देते हैं. इजहान संग सानिया और शोएब रोज ही फोटो शेयर करते हैं.