12 April 2023 PC: Instagram

जब सलमान खान ने पहनी थी बिकिनी, बोले- सोचकर भी हो जाता हूं शर्मिंदा

सलमान का बिकिनी एक्सपीरियंस

हर एक्टर की लाइफ में एक ऐसा मोमेंट होता है, जिसे याद कर वो शर्मिंदा हो जाता है. सलमान खान भी इस फीलिंग से गुजर चुके हैं. 

Pic Credit: Getty Images

शायद ही आज किसी को ये बात याद हो लेकिन करियर के शुरुआती दिनों में सलमान को एक फिल्म में बिकिनी पहननी पड़ी थी. 

Pic Credit: Getty Images

सलमान का नाम उन चुनिंदा एक्टर में शुमार है, जो फिल्मों में किसी भी तरह के इंटीमेट सीन करने से परहेज करते हैं.

Pic Credit: Getty Images

फिल्म चाहे किसी की हो, एक्टर हर किरदार-कास्ट को अपनी पसंद से ढाल ही लेते हैं. लेकिन उस दौर की बात ही अलग थी. तब एक्टर्स को ना चाहते हुए भी बहुत कुछ करना पड़ता था. 

Pic Credit: Getty Images

साल 1990 में सलमान खान की फिल्म 'बागी' आई थी. इस फिल्म में सलमान खान ने एक सीन किया था, जिसमें वह कॉलेज में बिकिनी पहने हुए नजर आए.

Pic Credit: Getty Images

फिल्म में सलमान के साथ उनके साथी एक प्रैंक करते हैं, और उन्हें मजबूरन बिकिनी पहनना पड़ता है. इसके बाद वो कैंपस में भागते भी दिखाई देते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

इस सीन के बारे में एक बार सलमान ने एक इंटरव्यू में बात की थी, और कहा था- हमने एक इंग्लिश फिल्म देखी थी, उसके सीन को हमने बागी में रखा. 

Pic Credit: Getty Images

'सीन में ये था कि मुझे कॉलेज में बिकिनी पहन के भागना था. लेकिन हुआ कुछ ऐसा की फिल्म के सेट के अलावा रियल पब्लिक भी वहां आ गई और मेरे पीछे-पीछे वो भागने लगे.'

Pic Credit: Getty Images

सलमान ने कहा- वो मेरी लाइफ का सबसे खराब पल था. मैं इतना शर्मिंदा कभी नहीं हुआ था. वीडियो में एक्टर बचते बचाते बालकनी में चढ़ते दिख रहे हैं.

Pic Credit: Getty Images