हर एक्टर की लाइफ में एक ऐसा मोमेंट होता है, जिसे याद कर वो शर्मिंदा हो जाता है. सलमान खान भी इस फीलिंग से गुजर चुके हैं.
शायद ही आज किसी को ये बात याद हो लेकिन करियर के शुरुआती दिनों में सलमान को एक फिल्म में बिकिनी पहननी पड़ी थी.
सलमान का नाम उन चुनिंदा एक्टर में शुमार है, जो फिल्मों में किसी भी तरह के इंटीमेट सीन करने से परहेज करते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesफिल्म चाहे किसी की हो, एक्टर हर किरदार-कास्ट को अपनी पसंद से ढाल ही लेते हैं. लेकिन उस दौर की बात ही अलग थी. तब एक्टर्स को ना चाहते हुए भी बहुत कुछ करना पड़ता था.
Pic Credit: Getty Imagesसाल 1990 में सलमान खान की फिल्म 'बागी' आई थी. इस फिल्म में सलमान खान ने एक सीन किया था, जिसमें वह कॉलेज में बिकिनी पहने हुए नजर आए.
Pic Credit: Getty Imagesफिल्म में सलमान के साथ उनके साथी एक प्रैंक करते हैं, और उन्हें मजबूरन बिकिनी पहनना पड़ता है. इसके बाद वो कैंपस में भागते भी दिखाई देते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesइस सीन के बारे में एक बार सलमान ने एक इंटरव्यू में बात की थी, और कहा था- हमने एक इंग्लिश फिल्म देखी थी, उसके सीन को हमने बागी में रखा.
'सीन में ये था कि मुझे कॉलेज में बिकिनी पहन के भागना था. लेकिन हुआ कुछ ऐसा की फिल्म के सेट के अलावा रियल पब्लिक भी वहां आ गई और मेरे पीछे-पीछे वो भागने लगे.'
सलमान ने कहा- वो मेरी लाइफ का सबसे खराब पल था. मैं इतना शर्मिंदा कभी नहीं हुआ था. वीडियो में एक्टर बचते बचाते बालकनी में चढ़ते दिख रहे हैं.
Pic Credit: Getty Images