17 April 2023 PC: Instagram

जब 3 दिन तक रोती रहीं कटरीना, सलमान ने बताया क्या थी वजह?

कटरीना कैफ एक बार तीन दिन तक रोती रही थीं. ऐसा आखिर क्या हुआ था, जो एक्ट्रेस इतनी तकलीफ में थीं. इस बात का खुलासा सलमान खान ने किया. 

Pic Credit: Getty Images

क्यों रोईं कटरीना?

सलमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऐसा जॉन अब्राहम की वजह से हुआ था. कटरीना को पहले 'साया' फिल्म के लिए साइन किया गया था. 

Pic Credit: Getty Images

उस फिल्म में जॉन लीड एक्टर थे. उनके कहने पर मेकर्स ने कटरीना को हटाकर तारा शर्मा को साइन कर लिया था. सलमान को भी ये बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी थी. 

Pic Credit: Getty Images

जॉन की इस हरकत से कटरीना काफी नाराज हुई थीं, वो तीन दिन तक रोती रही थीं. कटरीना ने सलमान से शिकायत करते हुए कहा था कि जॉन ने ऐसा क्यों किया, उनका करियर बर्बाद हो गया है. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन एक्टर ने उन्हें सांत्वना देते हुए कहा था कि वो एक दिन सुपरस्टार बनेंगी. सलमान ने कटरीना से कहा था कि- कुछ साल बाद तुम इस बात को सोचकर खूब हंसोगी. 

Pic Credit: Getty Images

साथ ही इंटरव्यू में सलमान ने ये भी बताया था कि इसके बाद कटरीना के पास भी जॉन को रिप्लेस करने का मौका था. लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया, ये उनका बड़प्पन था. 

Pic Credit: Getty Images

सलमान ने कहा- फिल्म न्यूयॉर्क में दोनों साथ काम कर रहे थे. तब कटरीना सुपरस्टार बन चुकी थीं. उनके पास पूरा मौका था, वो चाहतीं तो जॉन को रिप्लेस कर सकती थीं. 

Pic Credit: Getty Images

'लेकिन कटरीना ने ऐसा नहीं किया. हमारी इस बारे में बात भी हुई थी. ये अच्छी नीयत का ही नतीजा था कि जॉन को इतनी बड़ी हिट फिल्म नसीब हुई थी.' 

Pic Credit: Getty Images

सलमान इन दिनों किसी का भाई किसी की जान फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं कटरीना के साथ टाइगर 3 की भी शूटिंग कर रहे हैं.

Pic Credit: Getty Images