'मैंने प्यार किया' साल 1989 में आई एक ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसने सलमान खान को कामयाबी की नई उड़ान दी. फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट है.
इस फिल्म से भाग्यश्री ने एक्ट्रेस के तौर पर अपना डेब्यू किया था. फिल्म में सलमान और भाग्यश्री के रोमांस और क्यूट लव स्टोरी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया.
भाग्यश्री जब 'मैंने प्यार किया' फिल्म के लिए शूटिंग कर रही थीं, तब वो पहले से ही हिमालय दसानी संग रिश्ते में थीं, जो अब उनके हसबैंड हैं.
Pic Credit: Getty Imagesसलमान को भाग्यश्री और हिमालय दसानी के बारे में मालूम था. ऐसे में वो एक्ट्रेस को फिल्म के सेट पर उन्हें इरिटेट करने के लिए टीज करते थे.
Pic Credit: Getty Imagesईटाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में भाग्यश्री ने सलमान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया था.
एक्ट्रेस ने कहा था- 'दिल दीवाना' सॉन्ग की शूटिंग के समय सलमान को मेरे रिलेशनशिप के बारे में सबसे पहले पता चला था.
'सलमान मेरे पीछे-पीछे घूमते थे और मेरे कान में आकर गाना गाते थे 'दिल दीवाना बिन सजना के'. मैं सलमान को वॉर्निंग देती थी कि वो ऐसा ना करें, लोग हमारे बारे में गलत सोचेंगे. '
Pic Credit: Getty Images
भाग्यश्री ने कहा था कि वो सलमान की इस हरकत से काफी डर गई थीं. उन्हें लगा था कि सलमान उनके साथ फ्लर्ट कर रहे हैं, लेकिन बाद में सलमान ने उन्हें बताया कि वो मजाक कर रहे थे.
भाग्यश्री ने कहा था, 'आधे दिन तक परेशान करने के बाद सलमान ने बताया कि वो मेरे और हिमालय के बारे में जानते हैं. उन्होंने सुझाव भी दिया कि मुझे उन्हें सेट पर बुलाना चाहिए.'
Pic Credit: Getty Imagesसलमान और भाग्यश्री को साथ काम किए हुए सालों बीत चुके हैं, लेकिन आज भी दोनों अच्छे दोस्त हैं.
Pic Credit: Getty Images