'गलत खान से शादी कर ली', जब सलमान ने करीना-सैफ की शादी पर किया कमेंट, फिर...

12 FEB 2024

Credit: Instagram

करीना कपूर खान और सैफ अली खान की शादी 2012 में हुई थी. उनके दो बच्चे भी हैं. कपल हैप्पली मैरिड है.

सलमान का कमेंट

लेकिन क्या आप जानते हैं एक दफा सलमान खान ने करीना-सैफ की शादी पर चुटकी ली थी.

बात 2013 की है. करीना बिग बॉस सीजन 6 में गेस्ट बनकर आई थीं. सैफ से शादी के तुरंत बाद का ये वाकया है.

करीना बिग बॉस में अपने गाने फेविकॉल से को प्रमोट करने पहुंची थीं. उनसे सलमान ने पूछा-  क्या सैफ का कोई मैसेज है.

एक्ट्रेस ने तब सलमान से सैफ को हाय करने को बोला था. दबंग खान ने हंसते हुए हाय कहा. फिर बोले- गलत खान से शादी करली आपने.

सलमान का ये जवाब सुनकर करीना मुस्कराने लगीं. सलमान खान का यही सेंस ऑफ ह्यूमर लोगों के चेहरे पर हंसी ले आता है.

करीना और सलमान कई फिल्मों (बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान, मिस्टर और मिसेज खन्ना) में साथ काम कर चुके हैं. उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस की फेवरेट है.

सैफ करीना की बात करें तो दोनों को फिल्म टशन के सेट पर प्यार हुआ. फिर उन्होंने शादी की. 2016 में करीना पहली बार मां बनी थीं.

करीना-सैफ के दो बेटे हैं. तैमूर और जेह. दो बच्चे होने के बाद भी करीना लगातार काम कर रही हैं. वो ओटीटी पर भी अपनी धाक जमा रही हैं.