जब सलमान ने कराया अभिषेक-ऐश्वर्या का पैचअप! सीन वायरल, फैंस बोले- ये कब हुआ?

30 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक वक्त बॉलीवुड के हिट कपल थे. लेकिन उनका रिश्ता परवान नहीं चढ़ा.

सलमान-ऐश्वर्या-अभिषेक दिखे साथ 

ब्रेकअप के बाद से दोनों साथ नहीं आए. लेकिन आपने कभी स्क्रीन पर ऐश्वर्या, सलमान और अभिषेक बच्चन तीनों को साथ देखा है?

ढाई अक्षर प्रेम के वो फिल्म थी, जिसमें तीनों स्टार्स एक फ्रेम में नजर आए. ये क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मूवी का एक सीन है जिसमें सलमान ट्रक चला रहे हैं. उनके बगल में अभिषेक परेशान बैठे हैं. जैसे उनका दिल टूटा हो.

सलमान अपनी मस्ती में ट्रक चला रहे हैं. गाना गा रहे हैं, तभी सड़क किनारे अभिषेक को ऐश्वर्या लिफ्ट मांगते हुए दिखती हैं.

हालांकि ये उनका भ्रम होता है. ऐश्वर्या वहां मौजूद नहीं होती हैं. सलमान अभिषेक को उनकी मंजिल तक पहुंचाते हैं.

सलमान और ऐश्वर्या के फैंस इस वीडियो पर चुटकी ले रहे हैं. कई लोग इस सीन को पहली बार देख रहे हैं. उनका कहना है- सलमान ने ये कब किया?

यूजर ने लिखा- सलमान भाई ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली. दूसरा कहता है- सलमान ने अभिषेक का सपना सच कर दिया.

लोगों का कहना है इस क्लिप में बहुत रियलिटी है. कईयों का मानना है ये वीडियो परफेक्ट मीम्स मैटीरियल है. 

फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के में अभिषेक और ऐश्वर्या लीड जोड़ी थी. किसे मालूम था सालों बाद ये फिल्मी जोड़ी रियल कपल बन जाएगी.