जब सैफ ने करीना संग खेला था हॉरर गेम, पटौदी पैलेस में आया अंग्रेजी भूत?

20 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'कपकपी' कुछ दिनों में सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में किरदारों को ओइजा बोर्ड की मदद से एक आत्मा को बुलाते देखा जा सकता है.

जब सैफ ने बुलाया भूत

लेकिन क्या आपको पता है कि सुपरनेचुरल दुनिया में सैफ अली खान भी दिलचस्पी रखते हैं. डायरेक्टर गौरव के चावला ने बताया था कि सैफ ने एक बार ओइजा बोर्ड गेम पटौदी पैलेस में खेला था.

चावला ने बताया था कि सैफ को आफ्टरलाइफ एक्सप्लोर करने में बहुत दिलचस्पी है. उन्हें भूतों की कहानी भी पसंद है और वो अपने बेटे तैमूर के साथ हॉरर शोज देखते हैं.

डायरेक्टर ने बताया कि एक बार वो सैफ और करीना कपूर के साथ पटौदी पैलेस गए थे.  यहां उन्होंने ओइजा बोर्ड के जरिए आत्माओं को बुलाने की कोशिश की थी.

चावला ने सोचा था कि कहीं उन्हें हरियाणा स्थित पटौदी पैलेस में किसी अंग्रेज का भूत मिलेगा या नहीं. हालांकि उस रात उनकी किसी आत्मा से बात नहीं हुई.

सैफ अली खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार नेटफ्लिक्स की फिल्म 'ज्वेल थीफ' में देखा गया था. इस फिल्म को मिक्स रिएक्शन मिले थे.