सैफ अली खान आज के समय में करीना कपूर संग हैपिली मैरिड हैं. करीना संग ये सैफ की दूसरी शादी है. उनसे पहले वो अमृता सिंह के साथ थे.
सैफ ने कही थी बड़ी बात
21 साल की उम्र में सैफ ने खुद से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी. दोनों 13 सालों तक साथ रहे और फिर अलग हो गए थे.
दोनों ने जब शादी की वो प्यार में थे. हालांकि समय के साथ उनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी. अलग होने के बाद सैफ ने अपनी शादी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे.
दोनों के अलग होने के बाद दावा किया गया था कि सैफ काफी गैरजिम्मेदार थे. लेकिन 2005 में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कई बड़ी बातें कही थीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ ने कहा था कि वो अब्यूसिव रिलेशनशिप में थे, जहां उन्हें बेकार महसूस होता था. एक्टर के मुताबिक, उन्होंने घरेलू हिंसा का भी सामना किया है.
एक्टर ने कहा था कि हमेशा अपनी मां और बहन के नाम पर ताने, बेइज्जती और अपशब्द कोई नहीं सुन सकता है. ना ही ये अच्छी बात है.
सैफ ने इस ही इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अमृता सिंह को 5 करोड़ रुपये एलिमनी में देने पड़ रहे हैं. इसमें से 2.5 करोड़ रुपये वो दे चुके थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, बेटे इब्राहिम अली खान के 18 साल का होने तक सैफ एक महीने के एक लाख रुपये उनके खर्च के रूप में देते थे.
सैफ ने कहा था, 'मैं शाहरुख खान नहीं हूं. मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं. मैंने उन्हें जो पैसे देने का वादा किया है वो मैं दे दूंगा. भले ही मैं थकान से मर ही क्यों ना जाऊं.'