जब क्लब में लड़कियों संग डांस करने से सैफ ने किया इनकार, खानी पड़ी थी मार

2 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सैफ अली खान बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उनकी फिल्मों को फैंस जितना पसंद करते हैं, उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ के चर्चे भी सुनने में दिलचस्पी रखते हैं.

जब सैफ को पड़ी मार

अब एक्टर का एक पुराना इंटरव्यू दोबारा सामने आया है. इसमें सैफ ने बताया था कि कैसे एक नाइट क्लब में उन्हें दो लड़कियों की वजह से मार खानी पड़ी थी.

सैफ ने कहा था, 'ये दुर्भाग्यपूर्ण था कि हमारी लड़ाई हो गई थी. फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के प्रीमियर के बाद मैं अपने दोस्तों संग नाइटक्लब गया था. यहां दो लड़कियां बार-बार मुझे अपने साथ डांस करने के लिए कह रही थीं.'

उन्होंने आगे कहा, 'ये सब थोड़ी देर तक चला, और फिर कुछ देर बात मैंने उन्हें कहा कि हमें अकेला छोड़ दो. ये लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड्स के साथ आई थीं.'

'मैंने उनके बॉयफ्रेंड से कहा कि उन लड़कियों का ख्याल रखें क्योंकि हम अभी किसी से बात नहीं करना चाहते हैं. उसे ये बात पसंद नहीं आई. उसने कहा, तुम्हारा चेहरा काफी सुंदर है और अब मैं इसे खराब करने वाला हूं', और फिर उसने मुझे मुक्का मारा.'

इसके बारे में सैफ से पूछा गया था कि उन्होंने मार खाने के बाद पुलिस में शिकायत क्यों नहीं की. इसपर उन्होंने कहा था कि वो मामले पर पब्लिसिटी नहीं चाहते थे. 

सैफ अली खान फिल्म 'आदिपुरुष' में रावण के रोल में नजर आए हैं. 16 जून को रिलीज हुई ये फिल्म विवादों में घिरी हुई हैं. बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई के मामले में फिल्म स्ट्रगल कर रही है.

फिल्म के विवादों के बीच सैफ लंदन में अपने परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं. बीवी करीना और बेटों संग वो क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.

जल्द ही सैफ अली खान को तेलुगू  फिल्म 'देवरा' में देखा जाएगा. वो इसमें विलेन का रोल निभा रहे हैं. फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर भी हैं.