11 OCT 2024
Credit: Instagram
रेखा अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो जब भी जिससे मिलती हैं खूब प्यार लुटाती हैं. वो ऐश्वर्या को चिट्ठी तक लिख चुकी हैं.
ऐश्वर्या ने जब 2014 में इंडस्ट्री में 20 साल पूरे किए थे तब रेखा ने एक्ट्रेस का हौसला अफजाई करते हुए एक चिट्ठी लिखकर भेजी थी.
रेखा ने लिखा था- आप जैसी महिला जो अपनी आत्मा के साथ तालमेल बनाए हुए है, वो बहती नदी की तरह है, कभी स्थिर नहीं होती.
वो बिना किसी दिखावे के जहां जाना चाहती है वहां जाती है और अपनी मंजिल पर खुद और केवल खुद जैसा बनने के लिए तैयार होकर पहुंचती है.
ऐश्वर्या की हिम्मत बढ़ाते हुए रेखा ने एक्ट्रेस को साहस का जीवंत उदाहरण बताया था. और साथ ही उनकी इंटेलिजेंस की भी तारीफ की थी.
रेखा ने आगे लिखा- आपने उन चीजों को करने की कोशिश की जो आपको पसंद थीं. फिर उन्हें इतनी अच्छी तरह से किया कि लोग आपसे नजरें नहीं हटा पाते.
आप अपने आप में ही काफी हैं, आपको किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं. हमारी जिंदगी कितनी सांसें लेते हैं, इससे नहीं बल्कि उन पलों से खास होती है जो हमारी सांसों को रोक लेते हैं.
मुझे आपका सबसे प्यारा किरदार आराध्या नाम की नन्हीं सी बच्ची के लिए एक कम्प्लीट ‘अम्मा’ का लगता है. प्यार करते रहिए और अपना जादू बिखेरते रहिए.
ऐश्वर्या की खूबसूरती को चांद से कम्पेयर करते हुए रेखा ने दुआ देते हुए लेटर के एंड में लिखा- लव यू. जीते रहो- रेखा मां.