रवीना टंडन और अनिल थडानी की शादी को 19 साल पूरे हो चुके हैं. दोनों फैंस के लिए एक आइडियल कपल माने जाते हैं.
रवीना अनिल की दूसरी पत्नी हैं. अनिल की नताशा सिप्पी से पहली शादी हुई थी और जल्द ही तलाक भी हो गया था.
अनिल को तलाक के इस दर्द से उबरने में रवीना ने उनकी हेल्प की थी. लेकिन एक पार्टी में एक्ट्रेस ने नताशा के साथ कुछ ऐसा कर दिया था, जो बाद में बड़ी खबर बन गई थी.
खबरें आई थी कि रवीना ने अपने पति की पहली पत्नी नताशा पर भरी पार्टी में जूस फेंक दिया था. इस इंसीडेंट को एक्ट्रेस ने सच बताया था.
रवीना ने सफाई में कहा- मुझे उस बात का कोई मलाल नहीं है. मेरे पति अनिल मेरे लिए भगवान और मेरे पिता के बाद दुनिया के सबसे सच्चे और अच्छे इंसान हैं.
'मैं किसी को ये हक नहीं देती कि आकर उन्हें कुछ भी कह जाए. मेरे लिए उनकी बेइज्जती करना मतलब मेरी इन्सल्ट करना.'
रवीना ने कहा- कोई भी आकर मेरी फैमिली को कुछ कह जाए और चुपचाप निकल जाए ये मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती.
एक इंटरव्यू में नताशा ने इस बात का जिक्र करते हुए रवीना को इन्सिक्योर वुमन बताया था. कहा था कि उन्हें अपने पति पर इतना भी भरोसा नहीं है तो मैं क्या करूं.
नताशा ने कहा था कि रवीना ने उन पर ग्लास फेंक कर मारा था, जिस वजह से उनकी उंगली कट गई थी और खून निकलने लगा था.