रवीना टंडन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेसेज में से एक रही हैं. फिल्मों के सेट पर उनकी लड़ाई के चर्चे भी काफी होते थे. ऐसी ही एक लड़ाई सलमान खान से भी हुई थी.
रवीना और सलमान की लड़ाई
एक इंटरव्यू में रवीना से पूछा गया कि उन्हें अतीत में सलमान खान से दिक्कत हुआ करती थी. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने हमेशा सलमान से प्यार किया है.
रवीना कहती हैं, 'सलमान और मैं बच्चे थे. वो बिगड़ैल था. लेकिन उसका दिल सोने का था. उस समय में 15-16 साल की थी और प्रोटेक्टिव बैकग्राउंड से आई थी.
'उस समय मैं लोगों को खुश करने के लिए कुछ नहीं कर सकती थी. ना ही मैं लोगों की चापलूसी करती थी.'
उन्होंने सलमान को लेकर आगे कहा, 'बहुत-सी लड़कियां उसपर मरती थीं, सोचती थीं कि वो उसके साथ अच्छे से रहेंगी तो वो 5-6 फिल्में उन्हें दे देगा. मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा लेकिन लोग सोचते थे.'
रवीना ने फिल्म पत्थर के फूल के सेट्स पर हुए चुइंग गम वाली घटना पर भी बात की. उन्होंने बताया कि उनके और सलमान के बीच घमासान लड़ाई हुई थी.
उन्होंने बताया कि फिल्म 'पत्थर के फूल' के सेट्स पर वो और सलमान एक दूसरे के मुंह पर चुइंग गम फुलाया करते थे. इसकी वजह से दोनों की जबरदस्त बहस हुई थी.
एक समय पर रवीना की करिश्मा कपूर संग अनबन की खबरें भी आई थीं. दोनों साथ में बातचीत भी नहीं करती थीं. रवीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके और करिश्मा के बच्चे दोस्त हैं.
रवीना टंडन ने फिल्मों में शुरुआत के कुछ समय बाद सबकुछ छोड़ दिया था. फिर उन्होंने 'पत्थर के फूल' फिल्म से वापसी की. उनका कहना है कि उन्होंने सोच-समझकर फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला लिया था.
आज रवीना और सलमान खान अच्छे दोस्त हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि हर मुश्किल घड़ी में सलमान उनका साथ देते हैं.