7 Aug 2025
Photo: Instagram/@neetu54
रणबीर कपूर, बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदान के बेटे हैं. उनके पेरेंट्स नीतू और ऋषि कपूर अपने जमाने के फेमस कपल थे. दोनों ने प्यार में पड़ने के बाद शादी की थी. लेकिन इसमें अपनी दिक्कतें रहीं.
Photo: Instagram/@neetu54
नीतू और ऋषि कपूर की शादी में कई उतार-चढ़ाव आए थे. इनमें से कुछ का सामना उनके बेटे रणबीर कपूर को भी करना पड़ा था. इसे लेकर रणबीर ने एक इंटरव्यू में बात की थी.
Photo: Instagram/@neetu54
रणबीर ने TBIP संग बातचीत में एक्टर ने बताया था, 'मैंने अपने पेरेंट्स के साथ रह रहा था और उन्हें एक फेज से गुजरते देख रहा था. मैं उस फेज का हिस्सा था.'
Photo: Instagram/@neetu54
'मैं उनके साथ बंगले में रहता था. मेरे पेरेंट्स नीचे की फ्लोर पर रहते थे और मैं ऊपर वाली फ्लोर पर रहता था. मुझे याद है मैं रात को 1 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक, 4 घंटे सीढ़ियों पर बैठे उनकी लड़ाई और चीजें टूटने की आवाजें सुनता था.'
Photo: Instagram/@neetu54
रणबीर कपूर ने ये भी बताया था कि उनके पेरेंट्स की लड़ाई पर न्यूज छपती थी, जिसकी वजह से वो स्कूल में शर्मिंदा होते थे. उन्होंने कहा कि एक वक्त पर उनके पेरेंट्स ठीक हो गए और दोस्त बन गए थे.'
Photo: Instagram/@neetu54
ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने जनवरी 1980 में शादी की थी. ऋषि का निधन अप्रैल 2020 में कैंसर से जंग के बाद हुआ था. उनकी उम्र 67 साल थी.
Photo: Instagram/@neetu54
रणबीर कपूर की बात करें तो वो बॉलीवुड के फेमस बन गए हैं. उन्हें जल्द डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में देखा जाने वाला है. ये फिल्म दिवाली 2026 को रिलीज होगी.
Photo: Instagram /@kunalrawalofficial