27 Feb 2025
Credit: Social Media
एक समय था जब रणबीर कपूर ने अपने से 9 साल बड़ी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करके सभी को हैरान कर दिया था.
करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में दोनों एक्टर्स की शानदार केमिस्ट्री से सभी के मुंह खुले के खुले रह गए थे. दोनों ने साथ में फिल्म के अंदर कई सारे इंटिमेट सीन्स परफॉर्म किए थे.
इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने एक इंटरव्यू में अपने और ऐश्वर्या के रोमांटिक सीन्स पर बात की थी जिसमें उन्होंने एक ऐसा कमेंट किया था जिससे बच्चन परिवार नाराज हो गया था.
रणबीर ने बताया था कि वो शूट के दौरान ऐश्वर्या संग रोमांस करने से काफी डरे हुए थे, लेकिन ऐश्वर्या ने उनकी काफी मदद की जिसके बाद दोनों ने अपने रोमांटिक सीन्स ढंग से परफॉर्म किए.
उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में इस पूरे वाकया पर कहा, 'ऐश्वर्या ने मुझे कहा कि हम सिर्फ एक्टिंग कर रहे हैं. तभी मैंने सोचा, कभी ऐसा मौका मिलेगा नहीं, इसलिए मैंने भी मौके पर चौका मार दिया.'
रणबीर का ये कमेंट काफी वायरल हो गया था. उनकी इस बात से पूरा बच्चन परिवार नाराज हो गया था जिसके बाद रणबीर को खुद सामने आकर इसपर सफाई देनी पड़ गई थी.
रणबीर ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया. उन्होंने एक्ट्रेस के प्रति सम्मान दिखाते हुए कहा था, 'ऐश्वर्या इंडिया की सबसे टैलेंटेड और सम्मानित महिलाओं में से एक हैं.'
'मैं हमेशा ऐ दिल है मुश्किल में उनके सहयोग के लिए आभारी रहूंगा. मैं उनका इस तरह से अपमान कभी नहीं कर सकता.' फिल्म में रणबीर और ऐश्वर्या के अलावा अनुष्का शर्मा भी शामिल थीं.
'ऐ दिल है मुश्किल' साल 2016 की सबसे बड़ी और सक्सेसफुल फिल्म में से एक थी. इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का भी एक छोटा कैमियो था.