Snapinsta.app_472488889_18491664001021763_2778924891711697543_n_1080

'शादी के लिए एक्टिंग छोड़ोगी?' जब रणबीर ने आलिया से पूछा था सवाल, मिला था ये जवाब

AT SVG latest 1

15 March 2025

Credit: Social Media

alia 2ITG 1735178733810

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बॉलीवुड का सबसे खूबसूरत कपल कहा जाता है. दोनों कई मौकों पर अपना प्यार एक दूसरे के लिए सांझा करते नजर आते हैं. 

रणबीर-आलिया की लव स्टोरी

alia ranbir 3ITG 1736595017093

दोनों की लव स्टोरी भी बहुत खास रही है. लेकिन एक दूसरे को डेट करने से पहले दोनों कई मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं. उन्होंने साथ में ऐड्स भी किए हैं जिसमें उनकी दमदार केमिस्ट्री नजर आई. 

image

मगर उससे भी पहले दोनों साल 2014 में एक साथ नजर आए थे जब आलिया डायरेक्टर इम्तियाज अली के साथ अपनी फिल्म 'हाईवे' प्रमोट कर रही थीं. उनके साथ रणबीर भी शामिल थे. 

image

रणबीर इस दौरान आलिया का इंटरव्यू कर रहे थे जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस से फिल्मों के अलावा असल जिंदगी के सवाल भी पूछे थे. वो आलिया से एक्टिंग और लव लाइफ पर भी सवाल करते नजर आए थे. 

image

रणबीर ने आलिया से पूछा था 'प्यार के बारे में क्या सोचती हो? क्योंकि आप उन एक्ट्रेसेज में से हो जो सोचती हैं मेरा करियर सबसे जरूरी है.' उनके इस सवाल पर आलिया ने सटीक तरीके से जवाब दिया था कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा. 

image

इसके बाद रणबीर ने पूछा था कि क्या आलिया उस लड़के से शादी करेंगी जो उन्हें एक्टिंग करने से मना करेगा? तो इसपर आलिया ने कहा था, 'नहीं. मैं शायद अपनी पूरी जिंदगी एक्टिंग ना कर पाऊं.'

image

'लेकिन मैं जितना हो सके उतने समय तक एक्टिंग करना चाहती हूं. अगर कोई नहीं चाहता कि मैं एक्टिंग करूं तब मैं आपके साथ नहीं रह सकती. आपको कोई और लड़की चाहिए और वो यहां नहीं है. सॉरी.'

Ranbir Raha Alia 9ITG 1740829037366

बात करें रणबीर और आलिया की, तो दोनों ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के टाइम पर एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. फिर साल 2022 में घरवालों की मौजूदगी में शादी रचाई और उसी साल बेटी राहा को जन्म दिया.