राहुल महाजन एक ऐसी शख्सियत हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा हमेशा अपनी मैरिज लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं.
राहुल महाजन तीन शादियां कर चुके हैं. दो एक्स वाइफ श्वेता सिंह और डिंपी गांगुली से राहुल का तलाक हो चुका है और तीसरी पत्नी संग उनकी तलाक की खबरें सुर्खियों में बनी हुईं हैं.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल अपनी तीसरी पत्नी नताल्या से शादी के 5 साल बाद अलग हो गए हैं. खबरें हैं कि कपल पिछले साल ही तलाक की अर्जी डाल चुका है. पेपर वर्क 2022 में ही पूरा हो गया था.
तलाक की खबरों को राहुल ने न तो स्वीकार किया है और न ही इससे इनकार किया. इसी बीच उनका एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जब उन्होंने चौथी शादी पर बात की थी.
दरअसल, राहुल महाजन ने जब रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में हिस्सा लिया था, तब उनसे पूछा गया था कि क्या वो चौथी शादी भी करेंगे?
इसपर राहुल ने मजाकिया अंदाज में कहा था- हां मैं चौथी बार शादी करूंगा...लेकिन सिर्फ नताल्या से ही...चैनल को हमारी शादी करानी होगी.
जब कपल से फैमिली प्लानिंग के बारे में पूछा गया था तो राहुल ने कहा था- मेरी पत्नी बहुत खूबसूरत है. हमारे 10-12 बच्चे तो होने ही चाहिए. राहुल की इस बात पर नताल्या ने जवाब दिया था- बिल्कुल, हम एडोप्ट कर सकते हैं.
लेकिन अब कपल के अलग होने की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है. बता दें कि नताल्या कजाकिस्तान की एक मॉडल हैं, जबकि राहुल महाजन कई रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके हैं.