शाहरुख खान सुपरस्टार तो हैं ही, साथ ही वो अपने तेज तर्रार जवाब और खुश मिजाज नेचर के लिए भी जाने जाते हैं.
शायद ही कोई ऐसा सवाल हो, जिसका जवाब किंग खान के पास ना हो. इसका सबूत एक वायरल वीडियो इन दिनों बखूबी दे रहा है.
इस वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी शाहरुख से एक सवाल पूछते हैं, जिसका एक्टर ऐसा जवाब देते हैं, जो आज भी लोगों का दिल जीत रहा है.
Pic Credit: Getty Imagesइस वायरल वीडियो में राहुल कहते हैं- कोई एक एडवाइस जो आप राजनेताओं को देना चाहेंगे?
Pic Credit: Getty Imagesसवाल सुनकर शाहरुख पहले तो थोड़ा हैरान होते हैं, फिर हंसने लगते हैं और बोलते हैं- वाह कितना सिंपल सवाल है.
Pic Credit: Getty Imagesशाहरुख आगे कहते हैं- एक सलाह सभी नेताओं को और हम सबको देना चाहता हूं, जिससे एक ऐसा देश मिलेगा, जो बहुत खूबसूरत होगा. और देखो आप पूछ भी किससे रहे हो.
फिर शाहरुख थोड़ा सोचते हैं और कहते हैं- मैं जीने के लिए झूठ बोलता हूं, धोखा देता हूं और चालाकी करता हूं. क्योंकि मैं एक एक्टर हूं. मेरी सारी चीजें सबके सामने है, अंदर कुछ नहीं है.
'मेरे अंदर उन लोगों के लिए बहुत इज्जत है, जो इस देश को चलाते हैं. ये बहुत सेल्फलेस सर्विस है. तो चलिए हम रिश्वत नहीं लेते हैं. कोई घटिया काम नहीं करते हैं.'
'मेरी सलाह है कि चलो ऐसा करते हैं कि घूस नहीं लेते हैं, अच्छे काम करते हैं, इससे हम सब खुश रहेंगे, सब पैसा कमाएंगे. हम उतने ही सच्चे रहते हैं, जितना भी हमसे हो सके.'
शाहरुख की इस एडवाइस पर वहां बैठे सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं. ये वीडियो काफी साल पुराना है, जब देश में मनमोहन सिंह की सरकार थी. लेकिन एक्टर का जवाब आज भी हिट है.