जब अभिषेक के फोन से प्रियंका ने रानी को किया मैसेज, लिखा- मिस यू, मिला ये जवाब

31 March 2025

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपने कोस्टार्स के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. वो सभी के साथ काफी मस्ती-मजाक भी किया करते हैं.

प्रैंकस्टर अभिषेक बच्चन

अभिषेक को इंडस्ट्री के प्रैंकस्टर का दर्जा भी दिया गया है. उन्होंने अपने कोस्टार्स के साथ फिल्म सेट्स पर कई सारे प्रैंक्स किए हैं. उन्हीं में से एक प्रैंक उन्होंने ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ भी किया था.

बात है साल 2005 की जब अभिषेक ने अपनी फिल्म 'बल्फमास्टर' की को-एक्ट्रेस प्रियंका का फोन छुपा दिया था. वो उनके फोन को बंद करके उसपर बैठ गए थे और एक्ट्रेस अपना फोन हर जगह ढूंढती रह गई थीं. 

उन्हें बाद में वो फोन अभिषेक के चले जाने के बाद मिला. प्रियंका ने सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में भी इस वाकये का जिक्र किया था. उन्होंने बाद में ये भी बताया कि वो एक्टर से इस प्रैंक का बदला भी ले चुकी थीं. 

प्रियंका ने कहा था, 'अभिषेक ने मेरा पहले फोन छुपा दिया था. वो उसपर बैठ गए थे. बाद में वो ज्यादा देर तक बैठे नहीं रह पाए, तो वो वैन के बाहर निकल गए. फिर मुझे उनका फोन पड़ा हुआ मिला.'

प्रियंका ने बताया कि उन्होंने एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को अभिषेक के फोन से मैसेज भेजा था जिसका पता रानी को कभी नहीं चल पाया था. उन्होंने कहा, 'मैंने मैसेज किया कि मैं तुम्हें मिस कर रहा हूं, कहां हो तुम? क्या तुम कुछ??'

प्रियंका ने आगे बताया कि उन्होंने मैसेज के बाद अभिषेक का फोन बंद कर दिया था. उनकी बातें सुनने के बाद होस्ट सिमी ग्रेवाल ने एक्ट्रेस के सामने खुलासा किया कि रानी को उनका मैसेज मिल गया था.

सिमी ने बताया कि रानी ने अभिषेक को रिप्लाई में लिखा था, 'हाय एबी (अभिषेक), तुम्हारे साथ क्या गलत हुआ है.' अभिषेक और रानी मुखर्जी ने उस वक्त तक कई फिल्मों में साथ काम किया हुआ था.

वहीं 'बल्फमास्टर' में वो पहली बार प्रियंका के साथ काम कर रहे थे. इसके बाद वो दोबारा एक्ट्रेस के साथ साल 2007 में आई फिल्म 'दोस्ताना' में नजर आए थे.