करिश्मा संग तलाक-पिता को खोया, जब मुश्किल में थे संजय, पत्नी ने किया सपोर्ट, बोलीं- बहुत झेला

24 June 2025

Credit: Instagram

बिजनेसमैन संजय कपूर ने 53 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. अपनी लव लाइफ को लेकर वो खूब चर्चा में रहे.

प्रिया ने संजय की तारीफ की 

उन्होंने करिश्मा कपूर संग दूसरी शादी की थी. इस रिश्ते से उनके दो बच्चे हैं. लेकिन ये शादी टिकी नहीं और उनका तलाक हो गया.

उनका तलाक बुरे नोट पर हुआ था. करिश्मा ने संजय पर गंभीर आरोप लगाए थे. शारीरिक प्रताड़ना का इल्जाम लगाया था.

करिश्मा संग रिश्ता खत्म होने के बाद संजय ने प्रिया सचदेव संग तीसरी शादी की थी. सोशल मीडिया पर प्रिया का इंटरव्यू वायरल है इसमें उन्होंने संजय को लेकर अहम बातें बताई थीं.

प्रिया ने कहा था- जब हम 2015 में साथ आए थे. संजय ने अपने पिता को खो दिया था. उनके कंधों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां आ गई थीं.

बिजनेस में वो अकेले पड़ गए थे. वो वक्त संजय के लिए मुश्किल था. उसी वक्त वो तलाक के प्रोसेस से गुजर रहे थे. उन्होंने काफी कुछ झेला था.

लेकिन हम दोनों इन परिस्थितियों में साथ थे. अब हम उससे बाहर निकल चुके हैं. संजय बिजनेस में सक्सेसफुल रहे थे. वो मेरे साथ बिजनेस से जुड़ी चीजें शेयर करते थे.

मुझे अपने आइडियाज बताते थे. मैं फैमिली ऑफिस चलाने में संजय की मदद करती थी. उनके साथ कई इंवेस्टमेंट डिसीजन लिए थे.

पति की तारीफ में तब प्रिया ने कहा था कि वो ईमानदार हैं. उन्हें गलत समझा गया. लेकिन अपनी इंडस्ट्री में उनकी काफी रिस्पेक्ट की जाती है.

उनके पिता लेजेंड थे. संजय ने अपने पिता को प्राउड फील कराया. उन्हें लाइफ में मुश्किल फैसले लेने पड़े थे. जिनमें से काफी सही भी साबित हुए.