50 की उम्र में बेटी के पिता बन चुके हैं प्रभुदेवा, चर्चा में कोरियोग्राफर के बड़े बेटे का लॉन्च

27 Feb 2025

Credit: Instagram

फेमस कोरियोग्राफर प्रभुदेवा की डांसिंग स्किल्स के सभी दीवाने हैं. वो एक बार स्टेज पर अगर परफॉर्म कर दें तो हर कोई देखता ही रहता है. 

प्रभुदेवा की पर्सनल लाइफ

लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ किसी से छुपी नहीं है. प्रभुदेवा ने 2 शादियां की हैं जिससे उन्हें चार बच्चे हैं. जहां पहली शादी से उन्हें तीन बच्चे हुए थे. तो वहीं दूसरी शादी से उन्हें एक बच्चा हुआ है. 

प्रभुदेवा ने अपनी पहली पत्नी रामलता से तलाक के करीब नौ सालों के बाद साल 2020 में डॉ हिमानी से शादी रचाई थी. साल 2023 में वो अपनी दूसरी पत्नी के साथ 50 साल की उम्र में एक बेटी के पिता बने थे. 

प्रभुदेवा के अपनी पहली पत्नी रामलता से तीन बच्चे हुए थे जिसमें से बड़े की मौत साल 2008 में ब्रेन ट्यूमर के कारण हो गई थी. ये वो दौर था जब वो अपने सबसे मुश्किल समय से गुजर रहे थे.

हाल ही में प्रभुदेवा ने अपने दूसरे बेटे ऋषि राघवेंद्र को भी दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस किया. एक स्टेज परफॉरमेंस के दौरान उन्होंने अपने बेटे की डांसिंग स्किल्स को पूरी दुनिया के सामने पेश किया.

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने अपने बेटे के बारे में लिखा, 'मुझे अपने बेटे ऋषि राघवेंद्र का परिचय कराते हुए गर्व हो रहा है क्योंकि हम पहली बार स्पॉटलाइट शेयर कर रहे हैं.'

दोनों को इस तरह साथ देख फैंस ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया था. उन्होंने भी कोरियोग्राफर के बेटे की तारीफ में लिखा कि ये भी अपने पिता की तरह खूब नाम रोशन करेंगे.

वहीं बात करें प्रभुदेवा के प्रोजेक्ट्स की, तो उन्हें हाल ही में हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडऐस रविकुमार' में देखा गया था और ऑडियंस को उनकी फिल्म काफी पसंद भी आई थी.