बाहुबली एक्टर प्रभास किसे डेट कर रहे हैं? कब शादी करेंगे? कई सालों से ये सवाल नेशनल इंटरेस्ट बना हुआ है.
महिला नेता संग था अफेयर?
एक्टर का नाम कृति सेनन, अनुष्का शेट्टी के साथ जोड़ा गया. लेकिन आप जानते हैं 2014 में प्रभास को आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला संग लिंकअप किया गया.
दोनों के अफेयर की खबरों ने इंडस्ट्री समेत फैंस को चौंका दिया था. क्योंकि शर्मिला शादीशुदा थीं, इसलिए अफेयर की खबर आग की तरह फैली.
आखिर में परेशान होकर प्रभास ने फेसबुक पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर सच सबके सामने रखा. उन्होंने अफेयर की खबरों को गलत बताया.
एक्टर ने कहा था, वे शर्मिला को डेट नहीं कर रहे हैं. वो तो कभी उनसे मिले तक नहीं और बात भी नहीं की. जो भी खबरें फैलाई जा रहीं वो बेबुनियाद हैं.
प्रभास के मुताबिक, वो आमतौर पर अफवाहों को सीरियसली नहीं लेते. लेकिन वो उन बातों को इग्नोर नहीं कर सकते जिससे कोई और इंसान परेशान हो.
उन्होंने लिखा था- ये इनसेंसिटिव, अपमानजनक है. एक सम्मानीय महिला, जो शादीशुदा है, बच्चों की मां भी है, उसके लिए ऐसी बातें लिखना उसके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा है.
एक्टर ने बताया इस अफवाह ने उन्हें दुख पहुंचाया है. प्रभास और शर्मिला दोनों ने पुलिस में शिकायत की थी. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में 2 लोग गिरफ्तार किए गए थे.
प्रभास का नाम इन दिनों कृति सेनन संग जोड़ा जा रहा है. हालांकि दोनों ने लिंकअप की खबरों को गलत बताया है.
एक्टर की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस इसके लिए सुपर एक्साइटेड हैं.