'कुत्ते की तरह मारता था...' जब पूनम पांडे ने एक्स हसबैंड पर लगाया मारपीट का आरोप

2 Feb 2024

Credit: Instagram

2 फरवरी का दिन इंडस्ट्री के लिए बेहद भारी दिन साबित हुआ. एक्ट्रेस-मॉडल पूनम पांडे अब हमारे बीच नहीं रहीं. सर्वाइकल कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई है. 

जब टूट गई पूनम पांडे की शादी  

पूनम इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस थीं, जो किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में रहना जानती थीं. अपने छोटे से करियर में उन्होंने शोहरत-दौलत दोनों कमाई. बस अगर कमी थी, तो प्यार की. 

कंगना रनौत के शो लॉकअप के दौरान उन्होंने अपनी विवादित मैरिज का जिक्र किया था. ये भी बताया था कि उन्होंने अपनी शादी में बहुत कुछ झेला है.  2020 में पूनम ने फिल्म निर्माता और निर्देशक सैम बॉम्बे से गुपचुप शादी रचाई थी. 

एक्ट्रेस का कहना था कि सैम उनकी जिंदगी में प्यार के नये रंग लेकर आए हैं. सीक्रेट मैरिज के बाद दोनों हनीमून के लिए गोवा गये थे, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. 

पूनम को उम्मीद थी कि शादी के बाद उनकी लाइफ में सिर्फ खुशियां ही खुशियां होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शादी के बाद ही कपल के बीच चीजें बदलने लगीं. सैम, पूनम के साथ मारपीट करने लगे.

सैम ने पूनम को इतना पीटा कि ब्रेन हैमरेज होने की वजह से वो अस्पताल पहुंच गईं. उन्होंने मीडिया के सामने चोट के निशान भी दिखाए. मारपीट के आरोप में सैम को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बाद वो जेल से रिहा हो गये.

जेल से निकलने के बाद सैम ने पूनम पांडे से पैचअप कर लिया था. लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ. और पूनम ने सैम पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया. इसके बाद दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया. 

लॉकअप में एक्ट्रेस ने अपनी टूटी हुई शादी पर बात करते हुए कहा था- मैंने अपनी शादी को बचाने की बहुत कोशिश की. पर मेरे एक्स हसबैंड सैम ने मुझे कभी भी सम्मान नहीं दिया.

उन्होंने कहा था- शादी के बाद सैम मुझे कुत्ते की तरह मारता था. चार साल के रिलेशनशिप के दौरान ना तो मैं ढंग से सो पाई और ना ही खा सकी. मार खाते-खाते ऐसा लगता था कि बस खुद को खत्म कर लूं.

'मैंने कई बार अपने आपको मारने की कोशिश भी की. क्योंकि वो कुत्ते की तरह मारता था ना, कुत्ते की तरह.' पूनम अपनी शादी में इतना टूट चुकी थीं कि अंत में उन्होंने कह दिया कि उनकी और सैम की शादी लीगल नहीं है. इसलिए तलाक का सवाल नहीं उठता है. पर दोनों साथ नहीं हैं.

बता दें कि पूनम से पहले सैम की शादी एले अहमद से हुई थी, जो कि एक मॉडल हैं. पहली शादी से सैम के दो बच्चे हैं. 

सैम ने दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, तमन्ना भाटिया जैसे कई बड़े फिल्मस्टार्स के साथ काम किया हुआ है.

(डिस्क्लेमर: पूनम पांडे जिंदा हैं. पहले उनकी मौत की खबर आई थी, जो फेक निकली. अब पूनम ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा कि वह जीवित है और उसे सर्वाइकल कैंसर नहीं है)है.