पूजा भट्ट इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आ रही हैं. इस बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में आ गया है. ये उस समय की बात है जब पूजा, सलमान के भाई सोहेल खान संग रिश्ते में थीं.
पूजा को नहीं पसंद थे सलमान
ये बात 90s की है. सोहेल और पूजा एक सीरियस रिश्ते में थे. 1995 में पूजा ने स्टारडस्ट मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ये बात कुबूली थी कि सलमान और वो एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे.
पूजा ने कहा, 'मैं इस बात को मानती हूं कि सलमान और मैं शुरुआत में एक दूसरे से नफरत करते थे. इसका कारण कुछ अजीब ही बात थी. हमारी आपस में बनती नहीं थी.'
'इसकी वजह से हम दोनों के बीच 'जंग' छिड़ गई थी. मुझे लगता है इसकी शुरुआत तब हुई थी जब मैंने लव या कोई फिल्म नहीं की थी. लेकिन अब हमारी अच्छी बनती है. असल में अब हम एक हैप्पी फैमिली बन चुके हैं.'
इस इंटरव्यू में सोहेल खान संग अपने रिश्ते और शादी को लेकर भी पूजा भट्ट ने बात की थी. उन्होंने कहा था, 'शादी के बारे में मैं बिल्कुल सोच रही हूं.'
उन्होंने कहा था, 'लेकिन अभी सोहेल का डायरेक्टर के रूप में करियर नया है और मैं शादी का वेन्यू और मेन्यू चुनने से पहले दो साल और काम करना चाहती हूं.'
आगे एक्ट्रेस बोलीं, 'हम साथ में फ्यूचर चाहते हैं. एक नॉर्मल रिश्ते की शुरुआत के लिए नहीं, बल्कि हमेशा साथ रहने के लिए. मैं भी यही चाहती हूं और वो भी.'
अब पूजा भट्ट, सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 में कंटेस्टेंट बनकर शामिल हुई हैं. शो के प्रीमियर पर उनका और सलमान का खास बॉन्ड साफ देखा गया था.
बिग बॉस में आने से पहले पूजा को फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' में देखा गया था. उन्होंने नेटफलिक्स की फिल्म 'बॉम्बे बेगम्स' में भी काम किया था.