पत्रलेखा के प्रेग्नेंट होने पर एक्ट्रेस की मां बोली- हमने तो उम्मीद छोड़ दी थी...

14 July 2025

Photo: Instagram/@rajkummar_rao

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा पैरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने 9 जुलाई को सोशल मीडिया पर ये गुडन्यूज दी थी.

मां बनने वाली हैं पत्रलेखा

Photo: Instagram/@rajkummar_rao

हाल ही में एक इंटरव्यू में इस कपल ने बताया कि पत्रलेखा की मां ने उम्मीद छोड़ दी थी कि वे बच्चे की प्लानिंग करेंगे, इसलिए जब उन्होंने पत्रलेखा की प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई तो वह बेहद खुश हुईं.

Photo: Instagram/@rajkummar_rao

बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए पत्रलेखा ने बताया कि उनकी मां प्रेग्नेंसी को लेकर सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं.वो बहुत ज्यादा खुश हैं. मुझे उनका रिएक्शन बहुत अच्छा लगा.

Photo: Instagram/@rajkummar_rao

पत्रलेखा ने कहा, 'जब हमने उन्हें बताया कि हम प्रेग्नेंट हैं, तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ क्योंकि एक समय तो उन्होंने हम पर से उम्मीद ही छोड़ दी थी.'

Photo: Instagram/@rajkummar_rao

एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे याद है एक दिन उन्होंने कहा था, 'तुम लोग प्लानिंग नहीं करना चाहते...मैं अब तुमसे और नहीं पूछूंगी.'

Photo: Instagram/@rajkummar_rao

पत्रलेखा ने आगे बताया कि हमारे दो पपी हैं, जो हमारे बच्चे हैं. इसलिए मां के इमोशन्स अभी से उनमें आ गए हैं.'

Photo: Instagram/@patralekhaa

वहीं राजकुमार ने भी कहा, 'जब भी वह तैयार होती, मैं तैयार रहता. इसलिए एक दिन हमने चर्चा की कि शायद अब हमें अगला कदम उठाना चाहिए और अपना परिवार बढ़ाना चाहिए. ईश्वर सचमुच दयालु है.'

Photo: Instagram/@rajkummar_rao

पत्रलेखा ने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि राजकुमार एक बेहतरीन पिता बनेंगे.क्योंकि  उनके माता-पिता ने उन्हें ईमानदारी, दया और करुणा जैसे मूल्य सिखाए हैं, और यही गुण वह अपने बच्चे को भी देना चाहते हैं.'

Photo: Instagram/@rajkummar_rao