फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई के चर्चे अभी तक हो रहे हैं. ग्रैंड सेरेमनी में हुई इस सगाई में दोनों के परिवार और खास मेहमानों ने शिरकत की थी.
परिणीति ने कही थी बड़ी बात
हर दिन इस रॉयल सगाई से अनदेखी फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं. लेकिन अब परिणीति का एक पुराना वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में परिणीति चोपड़ा कह रही हैं कि वो नहीं चाहतीं उन्हें अपने पिता जैसा पति मिले. इसका बड़ा कारण भी उन्होंने बताया है.
परिणीति चोपड़ा, आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' में गई थीं. तब उन्होंने कहा, 'कई लोग कहते हैं कि मुझे बिल्कुल अपने पापा जैसा लड़का चाहिए. मैं तो कभी नहीं कहती ये कि मुझे मेरे डैड जैसा कोई चाहिए.'
'मेरे डैड बहुत स्ट्रिक्ट हैं. मेरे भाई रोते हैं तो वो कहते हैं कि क्या लड़कियों की तरह रो रहे हो. लड़कों को किचन में जाने की इजाजत नहीं है. पता नहीं क्यों.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है उनकी गलती नहीं है. वो ऐसे ही बड़े हुए हैं. मुझे लगता है कि मर्दों में ईगो बहुत होती है. नहीं, नहीं ये मर्द के काम हैं और ये औरत के काम हैं.'
'नहीं नहीं ये मर्द के काम हैं और ये औरत के काम हैं. जिसको ये ना लगे कि अगर मैं सेंसिटिव हूं या आज मैं दुखी हूं, उससे मैं कम मर्द नहीं हो जाता.'
अपनी बात के अंत में परिणीति कहती हैं, 'उसे अपने ऊपर विश्वास हो कि वो मर्द ही है. वो फीलिंग्स दिखा रहा हो तो इससे वो कम नहीं होता.'
इससे पहले परिणीति का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो कभी पॉलिटिशन से शादी नहीं करेंगी.