3 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'पॉलिटिशियन से नहीं करूंगी शादी', जब बोलीं परिणीति, वायरल हुआ पुराना वीडियो

परिणीति का पुराना वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी को लेकर अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले कई दिनों से एक्ट्रेस सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं.

परिणीति को कई दिनों से AAP नेता राघव चड्ढा के साथ समय बिताते देखा जा रहा है. दोनों के अफेयर को लेकर खबरें आ रही हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही दोनों शादी भी करने जा रहे हैं. सिंगर हार्डी संधू ने भी इस बात को कन्फर्म किया था.

इस बीच परिणीति चोपड़ा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया था.

एक इंटरव्यू के रैपिड फायर राउंड में परिणीति ने कहा था कि वो कभी किसी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करेंगी.

उन्होंने कहा था कि भले ही बहुत अच्छे ऑप्शंस हैं, लेकिन फिर भी वो कभी भी किसी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करना चाहती हैं.

इसके अलावा परिणीति ने बताया कि उनका फ्यूचर पार्टनर कैसा होना चाहिए. उन्होंने कहा था कि उनका पार्टनर फनी हो, उनकी इज्जत करें और अच्छा स्मेल करता हो, ये वो चाहती हैं.

एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें सेल्फ मेड लोग पसंद हैं. उनका ट्रेवल प्रेम, समंदर और डाइविंग के लिए प्यार भी उनका पार्टनर शेयर करे तो अच्छा होगा.

रविवार को परिणीति एक बार फिर राघव चड्ढा संग नजर आई थीं. दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. यूजर्स ने कयास लगाए थे कि राघव, प्रियंका चोपड़ा से मिलने आए हैं.