फोटो सोर्स: सोशल मीडिया
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी करके अपनी लाइफ का नया सफर शुरू करने जा रहे हैं. 24 सितंबर को दोनों ऑफिशियली हसबैंड-वाइफ कहलाएंगे.
प्यार में टूट गई थीं परिणीति
राघव, परिणीति की जिंदगी में ढेर सारी खुशी और प्यार लेकर आए हैं. पर एक वक्त था जब प्यार में एक्ट्रेस का दिल टूटा था. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने उसे उनकी जिंदगी का सबसे खराब पल बताया था.
परिणीति ने पहले ब्रेकअप पर बात करते हुए पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा था- किसी ने बुरी तरह मेरा दिल तोड़ा है. शायद ये पहली और आखिरी बार होगा.
'ये मेरे जीवन के सबसे बुरे अनुभव में से एक है, क्योंकि उससे पहले मैंने कभी रिजेक्शन नहीं झेला था. उस वक्त मुझे अपने परिवार की सबसे ज्यादा जरूरत थी.'
'अगर इसके बाद मेरे अंदर कुछ बदलाव आया है, तो वो है समझदारी. इस वजह से मैं पहले से ज्यादा समझदार हो चुकी हूं. इसके लिए मैं भगवान का शुक्रिया भी करना चाहूंगीं.'
एक वक्त वो भी था जब बॉलीवुड में परिणीति चोपड़ा का नाम अर्जुन कपूर, उदय चोपड़ा और आदित्य राय कपूर जैसे सितारों संग जोड़ा जाता था.
इसके बाद 2018 में परिणीति को कजिन प्रियंका चोपड़ा की शादी में असिस्टेंट डायरेक्टर चरित देसाई के साथ देखा गया.
प्रियंका ने जब सोशल मीडिया पर वेडिंग पिक्चर्स शेयर की, तो परिणीति और चरित की शादी की खबरें उड़ने लगीं. हालांकि, उस समय एक्ट्रेस ने उन खबरों को ट्वीट के जरिए सिर्फ अफवाह बताया था.
प्यार में परिणीति का दिल जरूर टूटा पर उन्होंने प्यार को लेकर उम्मीद नहीं छोड़ी. अब वो समय भी आ चुका जब उन्हें उनके सपनों का राजकुमार मिलने जा रहा है.