जब परिणीति ने चुराए थे निक जोनस के जूते, बदले में मिले डॉलर-डायमंड

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

24 सितंबर 2023

परिणीति चोपड़ा अपने लव ऑफ लाइफ राघव चड्ढा संग शादी कर रही हैं. इस शादी से स्टार सिस्टर प्रियंका चोपड़ा गायब दिख रही हैं. 

निक जोनस की साली हैं परिणीति

लेकिन प्रियंका की शादी में परिणीति ने खूब धमाल मचाया था. अपने जीजा निक जोनस के जूते तक छुपाए थे और ढेर सारे गिफ्ट्स पाए थे. 

परिणीति ने एक इंटरव्यू में सभी बातों का खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि निक सबसे बेस्ट जीजू हैं. वो उनसे बहुत प्यार करती हैं.

परिणीति ने एक इंटरव्यू में सभी बातों का खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि निक सबसे बेस्ट जीजू हैं. वो उनसे बहुत प्यार करती हैं.

परिणीति ने जूता छुपाई की रस्म भी की थी. इसके बदले में उन्हें खूब सारे पैसे, डॉलर्स और रुपीज में, मिले थे. 

परिणीति बोलीं- लाखों रुपये, डायमंड रिंग, बैग्स और भी बहुत सारी चीजें मिली थी. निक बहुत जेनरस हैं. 

वो हमसे भी ज्यादा तैयार थे. मुझे लगा मैं बहुत स्मार्ट थी, कि मैं ऐसी रस्में करूंगी, इन्हें तो पता भी नहीं होगा. लेकिन नहीं वो सबकी तैयारी के साथ बैठे थे. 

जब हमने उनसे कैश की डिमांड की तो, उन्होंने किसी को इशारा किया, जो ट्रे में सजाकर सभी कजिन्स के लिए डायमंड रिंग और बाकी सामान लेकर आया.

परिणीति ने बताया कि निक जीजू बेस्ट हैं, हर चीज के लिए तैयार रहते हैं. उनके जैसा कोई नहीं है.